Saturday, August 30, 2025
Homeक्राइमबिलासपुर में अवैध शराब पर गरमाई सियासत: कांग्रेस का सरकार पर बड़ा...

बिलासपुर में अवैध शराब पर गरमाई सियासत: कांग्रेस का सरकार पर बड़ा हमला, सरपंच को धमकी का वीडियो वायरल…

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में अवैध शराब और शराब माफियाओं को लेकर सियासत चरम पर है। मस्तूरी क्षेत्र के लिमतरा गांव में एक सरपंच को शराब कोचिये द्वारा खुलेआम धमकाने का मामला सामने आने के बाद विपक्षी कांग्रेस ने राज्य सरकार और सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला बोला है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो के बाद यह मुद्दा और गरमा गया है, जिसमें एक कथित शराब कारोबारी सरपंच को खुलेआम धमकी देते हुए दिखाई दे रहा है।

सरपंच को धमकी, थाने में शिकायत

पूरा मामला मस्तूरी ब्लॉक के लिमतरा गांव का है। यहां के सरपंच ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि गांव में सक्रिय अवैध शराब कारोबारी ने उसे धमकी दी है। सरपंच का आरोप है कि जब उन्होंने गांव में अवैध शराब बिक्री पर आपत्ति जताई, तो शराब माफिया ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने प्रशासन और राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मचा दिया है।

कांग्रेस का हमला: “भाजपा शासन में नशे को संरक्षण”

पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने इस मुद्दे को लेकर भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा:

“शराब माफिया खुलेआम सरपंच को धमका रहे हैं, और भाजपा सरकार चुप है। क्या यही है ‘सुशासन’? भाजपा शासन में नशाखोरी को खुला संरक्षण मिल रहा है।”

कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा सरकार में अवैध शराब का कारोबार तेजी से फैला है और इसे सत्ता का संरक्षण प्राप्त है। पार्टी ने सवाल उठाया कि जब जनप्रतिनिधि ही सुरक्षित नहीं हैं, तो आम जनता की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित होगी?

वायरल वीडियो बना सबूत

वायरल वीडियो में जिस तरह शराब माफिया सरपंच को धमका रहा है, उसने शासन-प्रशासन की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। कांग्रेस ने वीडियो को प्रमाण के तौर पर पेश करते हुए मांग की है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और प्रदेश में शराब माफियाओं पर नकेल कसी जाए।

प्रशासन की चुप्पी पर भी सवाल

अब तक प्रशासन की ओर से इस मामले पर कोई ठोस प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, जिससे कांग्रेस और आम लोगों में नाराजगी देखी जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि शराब माफिया का हौसला इस कदर बढ़ चुका है कि वे जनप्रतिनिधियों तक को धमकाने से नहीं डरते।

spot_img

AD

spot_img

advertisement

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!
Latest