बिलासपुर, 01 जुलाई 2025/ जिले में अवैध प्लाटिंग पर नकेल कसते हुए कलेक्टर संजय अग्रवाल ने रजिस्ट्री पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। यह निर्णय सोमवार को आयोजित साप्ताहिक टीएल बैठक के दौरान लिया गया, जहां सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने स्पष्ट कहा कि अवैध तरीके से विकसित कॉलोनियों को किसी भी प्रकार से बढ़ावा नहीं दिया जाएगा और ऐसी प्लाटिंग की रजिस्ट्री बंद कर दी जाएगी।
जर्जर स्कूलों में नहीं लगेंगी कक्षाएं
बैठक में शिक्षा व्यवस्था पर भी चर्चा की गई। कलेक्टर अग्रवाल ने कहा कि यदि जिले में कोई भी स्कूल जर्जर हालत में है, तो उसमें बच्चों की कक्षाएं नहीं लगनी चाहिए। उन्होंने शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया कि ऐसे स्कूलों की तत्काल सूची तैयार करें ताकि उनके मरम्मत हेतु राशि आवंटित की जा सके।
वृक्षारोपण को लेकर बड़ी तैयारी, 12 हजार पौधे लगेंगे
कलेक्टर ने आगामी 5 जुलाई को आयोजित होने वाले सामूहिक वृक्षारोपण कार्यक्रम की तैयारियों की जानकारी भी ली। उन्होंने बताया कि इस दिन ‘हर व्यक्ति एक पौधा’ के संकल्प के साथ आमजन और अधिकारी मिलकर पौधे लगाएंगे। विशेष रूप से बिरकोना और राजकिशोर नगर में बड़े स्तर पर वृक्षारोपण होगा, जहां कुल मिलाकर लगभग 12,000 पौधे लगाए जाएंगे।
उन्होंने कहा, “पेड़ लगाना सरल कार्य है, असली जिम्मेदारी उसकी देखरेख और सुरक्षा की होती है। अगर स्थानीय लोगों की सहभागिता होगी, तो वे पेड़ को अपनाकर उसकी देखरेख बेहतर तरीके से कर सकेंगे।”
दिव्यांगों और जरूरतमंदों के लिए विशेष शिविर
बैठक में दिव्यांगजन व अन्य पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए विशेष शिविर आयोजित करने का निर्णय भी लिया गया। कलेक्टर ने कहा कि 40-50 ग्राम पंचायतों को मिलाकर क्लस्टर बनाएं जाएं और वहीं शिविर आयोजित किए जाएं, जिससे लोगों को जिला मुख्यालय तक आने की आवश्यकता न पड़े। समाज कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं जनपद पंचायतों को मिलकर इस कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
हिट एंड रन मामलों पर कलेक्टर गंभीर
कलेक्टर ने आरबीसी 6-4 और हिट एंड रन से संबंधित लंबित मामलों की जल्द सुनवाई और निराकरण पर भी बल दिया। उन्होंने बताया कि ऐसे मामलों में मृतक के परिजन को ₹2 लाख की आर्थिक सहायता दी जाती है, इसलिए सभी संबंधित प्रकरणों को शीघ्र स्वीकृति के लिए भेजा जाए।
कॉलेजों में लगेगा लर्निंग लाइसेंस शिविर
आरटीओ विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि वह शासकीय और निजी दोनों प्रकार के कॉलेजों में लर्निंग लाइसेंस शिविर लगाए, ताकि छात्र-छात्राओं को सुविधा मिल सके।
आवारा पशु प्रबंधन और विभागीय समन्वय पर भी चर्चा
बैठक में आवारा पशुओं के बढ़ते खतरे को देखते हुए उसके प्रबंधन को लेकर भी दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही विभागों के बीच बेहतर समन्वय से समस्याओं का समाधान करने पर बल दिया गया।
इस महत्वपूर्ण बैठक में नगर निगम आयुक्त अमित कुमार, जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
मुख्य बिंदु संक्षेप में:
- अवैध प्लाटिंग की रजिस्ट्री पर रोक।
- जर्जर स्कूलों में कक्षाएं बंद करने के निर्देश।
- 5 जुलाई को वृक्षारोपण अभियान, 12 हजार पौधे लगेंगे।
- दिव्यांगों के लिए क्लस्टर आधारित शिविर।
- हिट एंड रन मामलों में शीघ्र मुआवजा वितरण।
- कॉलेजों में लर्निंग लाइसेंस शिविर।
- आवारा पशु प्रबंधन पर भी हुई चर्चा।
यह बैठक जिला प्रशासन की विकास योजनाओं के प्रति प्रतिबद्धता और पारदर्शिता का प्रतीक रही, जिसमें न केवल पर्यावरण बल्कि सामाजिक कल्याण, शिक्षा और शहरी व्यवस्था को लेकर भी ठोस निर्णय लिए गए।