Wednesday, September 10, 2025
Homeक्राइमबिलासपुर में प्राइवेट कंपनी की तीन युवतियों की तबीयत बिगड़ी, एक की...

बिलासपुर में प्राइवेट कंपनी की तीन युवतियों की तबीयत बिगड़ी, एक की मौत – फूड पॉइजनिंग या जहर खाने की आशंका, पुलिस जांच में जुटी…

बिलासपुर। शहर के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक प्राइवेट मार्केटिंग कंपनी लीड विजन ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड में काम करने वाली तीन युवतियों की अचानक तबीयत बिगड़ गई। इनमें से एक युवती की मौत हो गई, जबकि दो अन्य की हालत गंभीर बताई जा रही है। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, तीनों युवतियां एक निजी मार्केटिंग कंपनी में कार्यरत थीं और साथ में रहती थीं। बीते दिन अचानक तीनों की तबीयत खराब होने लगी, जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल पहुंचने से पहले ही एक युवती की मौत हो चुकी थी, जबकि बाकी दो की हालत बिगड़ती देख उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

मामले की सूचना मिलते ही सिरगिट्टी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने कमरे की तलाशी ली और युवतियों द्वारा खाए गए खाने के सैंपल को जांच के लिए भेजा है। प्रारंभिक तौर पर जहर खाने या फिर फूड पॉइजनिंग की आशंका जताई जा रही है, हालांकि स्पष्ट कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के बाद ही सामने आएगा।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। कंपनी के अन्य कर्मचारियों और मृतका के परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह मामला आत्महत्या, साजिश या सिर्फ एक दुर्घटनावश फूड पॉइजनिंग का है।

इस घटना के बाद से क्षेत्र में भय का माहौल है। लोग यह जानने को बेचैन हैं कि आखिर एक साथ तीन युवतियों की तबीयत कैसे बिगड़ गई। घटना ने न केवल सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि मार्केटिंग कंपनियों के वर्किंग एनवायरमेंट को लेकर भी चर्चा छेड़ दी है।

फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मेडिकल जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी, मामले से जुड़ी सच्चाई सामने आएगी।

spot_img

AD

spot_img

advertisement

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!
Latest