जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले से एक दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है, जहां पामगढ़ थाना क्षेत्र के धाराशिव गांव में दिनदहाड़े एक चार माह की मासूम बच्ची का अपहरण कर बेरहमी से हत्या कर दी गई। बच्ची का शव घर के पीछे स्थित खेत में एक छोटे से गड्ढे में दबा हुआ मिला, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना रविवार दोपहर की बताई जा रही है।
पीड़िता की नानी ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी पूनम गोस्वामी, जो मूल रूप से शहडोल निवासी राजेश गोस्वामी की पत्नी है, कुछ समय पहले अपने मायके धाराशिव आई थी। पूनम की एक तीन साल की बेटी भी है और कुछ महीने पहले उसने दूसरी बच्ची को जन्म दिया था।
रविवार को दोपहर भोजन के बाद जब पूरा परिवार विश्राम कर रहा था, उस समय पूनम अपनी दोनों बेटियों के साथ एक कमरे में सो रही थी। कुछ देर बाद जब उसकी नींद खुली तो चार माह की मासूम बेटी बिस्तर से गायब थी। पहले उसने अपनी मां से पूछताछ की और फिर पूरे घर में तलाश की, लेकिन बच्ची का कोई सुराग नहीं मिला।
बच्ची की तलाश के दौरान ग्रामीणों ने आशंका जताई कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने बच्ची का अपहरण कर लिया होगा। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पामगढ़ पुलिस पहुंची और ग्रामीणों की मदद से व्यापक सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इसी दौरान पूनम गोस्वामी के घर के पीछे स्थित खेत में एक छोटा सा गड्ढा देखकर संदेह हुआ। जब उसे खोदा गया तो अंदर से बच्ची की लाश बरामद हुई। इस दर्दनाक दृश्य को देखकर गांव में कोहराम मच गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए जांजगीर-चांपा पुलिस ने जांच तेज कर दी है। उप पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है। घटनास्थल पर डॉग स्क्वायड, साइबर ब्रांच और फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस अपहरण के साथ-साथ हत्या के सभी पहलुओं की जांच कर रही है।
इस घटना ने एक बार फिर ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों की सुरक्षा और सामाजिक सतर्कता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। दिनदहाड़े घर के अंदर से एक मासूम बच्ची का गायब होना और फिर उसका मृत मिलना, इस बात का संकेत है कि समाज में अपराधियों का दुस्साहस किस हद तक बढ़ गया है।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कुछ संदिग्धों से पूछताछ शुरू कर दी है। ग्रामीणों और परिवार वालों ने प्रशासन से अपराधियों को जल्द पकड़ने और कड़ी सजा दिलाने की मांग की है। वहीं, पूरे गांव में इस नृशंस वारदात को लेकर भय और आक्रोश का माहौल है।