बिलासपुर, 15 जुलाई 2025 – हाल ही में व्यापम परीक्षा में हाईटेक नकल कांड के सामने आने के बाद अब प्रशासन और परीक्षा मंडल पूरी तरह से सतर्क हो गया है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) ने परीक्षा केन्द्रों की सुरक्षा और पारदर्शिता को मजबूत करने के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। यह दिशा-निर्देश आगामी 20 जुलाई से आयोजित सभी व्यापम परीक्षाओं पर लागू होंगे।
बिलासपुर कलेक्टर संजय अग्रवाल ने इन निर्देशों का जिले में सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आदेश जारी किया है। उन्होंने विशेष रूप से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, परीक्षा केंद्रों के अध्यक्षों और शैक्षणिक संस्थानों के प्राचार्यों को पत्र लिखकर परीक्षा संचालन में कोई चूक न होने की बात कही है।
परीक्षा केन्द्रों में सुरक्षा के सख्त इंतजाम
व्यापम के निर्देशों के अनुसार, अब हर परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले हैंडहेल्ड मेटल डिटेक्टर और मैनुअल ‘फ्रिसकिंग’ (तलाशी) प्रक्रिया से गुजरना होगा। इस कार्य के लिए हर परीक्षा केंद्र में कम से कम एक पुरुष और एक महिला पुलिसकर्मी की तैनाती अनिवार्य की गई है। ये पुलिसकर्मी परीक्षा शुरू होने से ढाई घंटे पहले परीक्षा केंद्र में उपस्थित रहेंगे।
महिला परीक्षार्थियों की तलाशी केवल महिला पुलिसकर्मी द्वारा की जाएगी। परीक्षा के दौरान भी यह पुलिस स्टाफ परीक्षा केंद्र के बाहर और परिसर की नियमित निगरानी करेगा ताकि किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।
परीक्षार्थियों के लिए विशेष निर्देश
व्यापम द्वारा परीक्षार्थियों के लिए भी सख्त निर्देश जारी किए गए हैं:
- परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से कम से कम 2 घंटे पहले केंद्र पहुंचना अनिवार्य होगा।
- परीक्षा शुरू होने से 15 मिनट पहले केंद्र का मुख्य द्वार बंद कर दिया जाएगा।
(उदाहरण: यदि परीक्षा 10 बजे शुरू हो रही है, तो प्रवेश द्वार 9:45 बजे बंद हो जाएगा) - परीक्षार्थियों को हल्के रंग के, आधी बांह वाले कपड़े पहनने होंगे।
- केवल चप्पल पहनकर आना अनिवार्य किया गया है। किसी भी प्रकार का फुटवियर, मोजे या जूते प्रतिबंधित हैं।
- कान में कोई आभूषण, झुमका या इयरफोन आदि पहनना पूरी तरह वर्जित होगा।
- परीक्षा के पहले और आखिरी आधे घंटे में केंद्र से बाहर जाना वर्जित रहेगा।
- परीक्षा कक्ष में कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, जैसे मोबाइल, स्मार्टवॉच, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, ब्लूटूथ डिवाइस, पर्स, स्कार्फ, बेल्ट, टोपी, पाउच आदि पूरी तरह प्रतिबंधित होंगे।
प्रशासन का सख्त रुख
कलेक्टर ने स्पष्ट किया है कि इन निर्देशों का कड़ाई से पालन होना चाहिए, ताकि परीक्षा की पवित्रता और निष्पक्षता को किसी भी हाल में नुकसान न पहुंचे। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि किसी केंद्र में लापरवाही पाई जाती है तो संबंधित अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
नकल के खिलाफ कठोर कदम की शुरुआत
हाल के हाईटेक नकल कांड में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, कॉलर में छिपे कैमरे और वॉकी-टॉकी जैसे उपकरणों का इस्तेमाल कर नकल करते हुए एक परीक्षार्थी पकड़ी गई थी। इस घटना ने परीक्षा प्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े किए थे। अब व्यापम और जिला प्रशासन ने मिलकर यह सुनिश्चित करने का प्रयास शुरू किया है कि भविष्य में कोई भी परीक्षार्थी तकनीकी साधनों के जरिए अनुचित लाभ न उठा सके।
अब देखना यह होगा कि प्रशासन और व्यापम के ये सख्त निर्देश परीक्षा के दौरान कितने प्रभावी साबित होते हैं और क्या इससे नकल जैसे मामलों पर पूरी तरह रोक लग पाती है।