Saturday, August 30, 2025
Homeक्राइमहाईटेक नकल का मामला: हिडन कैमरा और वॉकी-टॉकी से सुलझा बड़ा फर्जीवाड़ा,...

हाईटेक नकल का मामला: हिडन कैमरा और वॉकी-टॉकी से सुलझा बड़ा फर्जीवाड़ा, दोनों बहनें गिरफ्तार, 3 दिन की पुलिस रिमांड मंजूर…

बिलासपुर, 15 जुलाई 2025 – छत्तीसगढ़ में प्रतियोगी परीक्षाओं की शुचिता पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। उप अभियंता (सिविल/विद्युत/यांत्रिकी) पद हेतु आयोजित परीक्षा में एक सुनियोजित हाईटेक नकल प्रकरण का खुलासा हुआ है, जिसमें दो सगी बहनों की संलिप्तता पाई गई है। यह घटना 13 जुलाई को बिलासपुर के सरकंडा स्थित रामदुलारे शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (परीक्षा केंद्र क्र.1309) में घटित हुई।

परीक्षा के दौरान एक परीक्षार्थी अन्नु सूर्या, निवासी ग्राम कुपरकापा गोरिया, थाना नारायणपुर, जिला जशपुर, को संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर जांच के लिए रोका गया। व्यापम एवं केंद्राधीक्षक की उपस्थिति में महिला व्याख्याता की मदद से तलाशी लेने पर उसके अंतःवस्त्रों में हिडन कैमरा और कान में माइक्रो स्पीकर पाए गए। यह हाईटेक उपकरण परीक्षा प्रश्नों को बाहर भेजने और उत्तर अंदर प्राप्त करने के लिए प्रयुक्त किए जा रहे थे।

जांच में सामने आया कि केंद्र के बाहर उसकी छोटी बहन अनुराधा परीक्षा के प्रश्नों को वॉकी-टॉकी, मोबाइल और टैबलेट के माध्यम से हल कर उत्तर बहन तक पहुँचा रही थी। इस अत्याधुनिक नकल तंत्र का भंडाफोड़ होते ही दोनों बहनों को हिरासत में ले लिया गया और उनके पास से सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए गए।

केंद्राधीक्षक पी. मंडल की रिपोर्ट के आधार पर दोनों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 318(2), 112(2), 61(2), आईटी एक्ट की धारा 72, तथा छत्तीसगढ़ सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) अधिनियम 2008 की धारा 03 एवं 09 के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

पुलिस ने दोनों आरोपियों को 14 जुलाई को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया और मामले की गंभीरता को देखते हुए 3 दिन की पुलिस रिमांड की मांग की। न्यायालय ने अनुरोध स्वीकार करते हुए आरोपियों को 16 जुलाई 2025, दोपहर 3 बजे तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।

पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई:

  • पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर यह जानने का प्रयास कर रही है कि क्या इस नकल गिरोह में और भी लोग शामिल हैं।
  • इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की तकनीकी जांच कर अन्य लिंक और संभावित नेटवर्क की जानकारी निकाली जा रही है।
  • व्यापम द्वारा परीक्षा की गोपनीयता और सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त समीक्षा की जा रही है।

इस हाईटेक नकल कांड ने एक बार फिर से प्रतियोगी परीक्षाओं की सुरक्षा व्यवस्था और तकनीकी निगरानी प्रणाली पर प्रश्नचिह्न खड़ा कर दिया है। प्रशासन इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए सख्त कदम उठाने की तैयारी में है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।

spot_img

AD

spot_img

advertisement

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!
Latest