Saturday, August 30, 2025
Homeबिलासपुरसरपंच पति की मनमानी पर ग्रामीणों की शिकायत, कलेक्टर ने दिए जांच...

सरपंच पति की मनमानी पर ग्रामीणों की शिकायत, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश – जनदर्शन में उठे कई अहम मुद्द…

बिलासपुर। जिला प्रशासन के साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम में इस बार ग्रामीणों की कई महत्वपूर्ण समस्याएं सामने आईं, जिनमें से एक सबसे गंभीर मामला राशन दुकान संचालन में गड़बड़ी को लेकर रहा। सकरी तहसील के ग्राम देवरीकला से आए ग्रामीणों ने जनदर्शन में कलेक्टर संजय अग्रवाल के समक्ष शिकायत दर्ज कराई कि गांव की शासकीय उचित मूल्य दुकान में सरपंच पति की मनमानी चरम पर है। ग्रामीणों के अनुसार सरपंच रूपमणी सूर्यवंशी के पति शत्रुहन सूर्यवंशी बिना किसी नियम-कानून के राशन वितरण में मनमानी कर रहे हैं।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि शत्रुहन ग्रामीणों को राशन लेने के लिए उनके घर बुलाकर अंगूठा लगवाते हैं, और यदि कोई व्यक्ति किसी कारणवश घर नहीं आ पाता तो उसे राशन से वंचित कर दिया जाता है। इतना ही नहीं, राशन वितरण की कोई सार्वजनिक सूचना नहीं दी जाती और प्रत्येक परिवार को निर्धारित मात्रा से 200 से 300 ग्राम राशन कम दिया जाता है। कलेक्टर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए खाद्य नियंत्रक को जांच के निर्देश दिए हैं।

जनदर्शन में अन्य समस्याएं भी आईं सामने

जनदर्शन में बिलासपुर जिले के विभिन्न इलाकों से आए सैकड़ों लोगों ने अपनी निजी और सामुदायिक समस्याएं कलेक्टर के सामने रखीं। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने सभी मामलों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।

बिजली बिल में बढ़ोत्तरी की शिकायत:
नगर पंचायत मल्हार की अध्यक्ष धनेश्वरी कैवर्त ने शिकायत की कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिजली बिलों में अत्यधिक वृद्धि हो गई है। कलेक्टर ने यह मामला विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंता को सौंपा है।

कब्रिस्तान के लिए जमीन की मांग:
बेलतरा तहसील के ग्राम निपनिया से मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों ने समुदाय के लिए कब्रिस्तान की भूमि की मांग की। इस पर कलेक्टर ने एसडीएम बिलासपुर को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

रोजगार सहायक पर फर्जीवाड़े का आरोप:
सेमरताल निवासी दिलीप सूर्यवंशी ने बताया कि उनका मकान आवास योजना के तहत स्वीकृत हुआ था, लेकिन रोजगार सहायक ने उनकी राशि किसी अन्य के खाते में ट्रांसफर कर दी, जिससे मकान अधूरा रह गया। कलेक्टर ने इस मामले की जांच सीईओ जिला पंचायत को सौंपी है।

आधार न होने से छात्रावास प्रवेश में परेशानी:
कोटा ब्लॉक के करहीकछार गांव की उर्मिला बैगा ने बताया कि उनकी बेटी निधि का चयन आदिवासी कन्या छात्रावास में हुआ है, लेकिन आधार कार्ड नहीं होने से प्रवेश प्रक्रिया अटक गई है। कलेक्टर ने सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को समाधान के निर्देश दिए।

भूमि पर अवैध कब्जा:
रतनपुर तहसील के सिंघरी गांव के महेंद्र साहू ने अपनी कृषि भूमि पर हुए अवैध कब्जे की शिकायत की। उन्होंने कहा कि 70 डिसमिल भूमि में से 20 डिसमिल जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया गया है। कलेक्टर ने इस पर एसडीएम को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।

प्रशासनिक अमला रहा मौजूद

जनदर्शन के दौरान नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार, जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल और एडीएम शिवकुमार बनर्जी सहित कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे और लोगों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना।

spot_img

AD

spot_img

advertisement

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!
Latest