बिलासपुर।
बरसात के मौसम में नदी-नालों के उफान और बढ़ते हादसों के बीच कोटा पुलिस ने कोरी डेम (घोंघा जलाशय) क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर सख्ती दिखाई है। ‘चेतना विरुद्ध नशा एवं प्रहार’ अभियान के अंतर्गत, SSP रजनेश सिंह के निर्देश पर एक विशेष अभियान चलाया गया, जिसके तहत डेम क्षेत्र में शराब पीकर स्टंट करते हुए वाहन चलाने वाले 16 लोगों पर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत चालानी कार्यवाही की गई।
कोरी डेम जैसे पिकनिक स्पॉट पर सप्ताहांत में भारी भीड़ उमड़ती है। ऐसे में कई लोग नियमों की अनदेखी करते हुए शराब सेवन कर न सिर्फ सार्वजनिक शांति भंग करते हैं, बल्कि अपनी और दूसरों की जान को भी जोखिम में डालते हैं। कोटा पुलिस ने इस प्रवृत्ति पर लगाम लगाने के लिए शनिवार को एक सघन अभियान चलाया, जिसमें क्षेत्र में गश्त करते हुए शराब पीकर वाहन चला रहे लोगों को पकड़ा गया और उनके विरुद्ध कानून सम्मत कार्यवाही की गई।
इस अभियान के दौरान कोरी डेम और आसपास के गांवों में लाउडस्पीकर से मुनादी भी कराई गई। मुनादी के माध्यम से स्थानीय लोगों और पिकनिक मनाने आए पर्यटकों को तेज बहाव वाले नदी-नालों से दूर रहने की अपील की गई। विशेषकर बच्चों को नदी के पानी के पास नहीं जाने और किसी भी स्थिति में शराब सेवन न करने की सलाह दी गई।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अर्चना झा और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (कोटा) नुपूर उपाध्याय के मार्गदर्शन में हुई इस कार्यवाही में कोटा थाने के निरीक्षक तोपसिंग नवरंग, उप निरीक्षक मीना ठाकुर, सहायक उप निरीक्षक गोपाल प्रसाद खांडेकर, शिव कुमार साहू, चंद्र प्रकाश पांडेय और पूरे थाना स्टाफ की सक्रिय भूमिका रही।
कोटा पुलिस का यह अभियान यह संदेश देता है कि कानून तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और जनता की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होगा। पुलिस ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और जो भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थलों पर हुड़दंग करेगा या शराब पीकर वाहन चलाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।