Thursday, August 7, 2025
Homeछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ जिला पुलिस बल में आरक्षक भर्ती परीक्षा की तिथि घोषित, 14...

छत्तीसगढ़ जिला पुलिस बल में आरक्षक भर्ती परीक्षा की तिथि घोषित, 14 सितंबर को होगी लिखित परीक्षा, जानिए दिशानिर्देश…

रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) ने पुलिस मुख्यालय, नवा रायपुर के अंतर्गत छत्तीसगढ़ जिला पुलिस बल में आरक्षक संवर्ग के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। परीक्षा का आयोजन 14 सितंबर 2025 (रविवार) को किया जाएगा। परीक्षा की अवधि कुल दो घंटे की होगी।

व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर 5 अगस्त 2025 से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है, जो 27 अगस्त 2025 शाम 5:00 बजे तक जारी रहेगी। वहीं, परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 8 सितंबर 2025 से डाउनलोड किए जा सकेंगे। परीक्षा कुल 5 संभागीय मुख्यालयों में आयोजित की जाएगी।

महत्वपूर्ण बिंदु:

  • परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को व्यापम की वेबसाइट पर जाकर प्रोफाइल पंजीयन कराना अनिवार्य है।
  • केवल पंजीयन कर लेना पर्याप्त नहीं है, ऑनलाइन आवेदन को ‘सबमिट’ करना भी आवश्यक है।
  • जिन अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन केवल सेव कर दिया गया है लेकिन ‘सबमिट’ नहीं किया गया है, वे परीक्षा के पात्र नहीं होंगे।
  • अभ्यर्थियों को परीक्षा के समय मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस आदि साथ लाना अनिवार्य होगा।
  • अभ्यर्थी अपना ईमेल आईडी पहले से ही तैयार रखें और उसे व्यापम की साइट पर अपडेट करें।
  • फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी .jpg/.jpeg फॉर्मेट में अधिकतम 100 KB और न्यूनतम 50 KB साइज की होनी चाहिए।

सावधानियां और दिशानिर्देश:

अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे आवेदन से पूर्व व्यापम की वेबसाइट पर उपलब्ध विस्तृत दिशा-निर्देशों का सावधानीपूर्वक अध्ययन करें ताकि आवेदन प्रक्रिया में किसी प्रकार की त्रुटि न हो। व्यापम द्वारा किसी भी प्रकार की अधूरी या त्रुटिपूर्ण जानकारी स्वीकार नहीं की जाएगी और ऐसे आवेदनों को स्वतः निरस्त कर दिया जाएगा।

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!
Latest