Thursday, August 7, 2025
Homeबिलासपुरबिलासपुर में पहली बार रॉकेट और ड्रोन चैलेंज: छत्तीसगढ़ को एयरोस्पेस हब...

बिलासपुर में पहली बार रॉकेट और ड्रोन चैलेंज: छत्तीसगढ़ को एयरोस्पेस हब बनाने की पहल, ISRO के वरिष्ठ वैज्ञानिक होंगे मुख्य अतिथि…

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार स्पेस और ड्रोन टेक्नोलॉजी पर आधारित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता ‘इग्नाइट इंडिया 2025’ का आयोजन होने जा रहा है। यह आयोजन 4 और 5 अक्टूबर को डी.पी. विप्र कॉलेज, बिलासपुर में किया जाएगा, जिसे इन्स्पायरोविशन टेक्नोलॉजीस एलएलपी और डी.पी. विप्र कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य युवाओं को एयरोस्पेस, ड्रोन और रक्षा तकनीक के क्षेत्र में प्रेरित करना और छत्तीसगढ़ को भविष्य के एयरोस्पेस स्टार्टअप हब के रूप में विकसित करना है।

ISRO वैज्ञानिक करेंगे मार्गदर्शन

कार्यक्रम में ISRO के वरिष्ठ वैज्ञानिक विकास श्रीवास और पी. आनंदी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। दोनों वैज्ञानिक चंद्रयान और मंगलयान जैसे भारत के ऐतिहासिक अंतरिक्ष अभियानों से जुड़े रहे हैं। उनकी मौजूदगी विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी और अंतरिक्ष विज्ञान में करियर की दिशा में प्रोत्साहन प्रदान करेगी।

युवाओं के लिए सुनहरा मंच

इन्स्पायरोविशन के सीईओ रंजीत सिंह ने बताया कि यह प्रतियोगिता न केवल इंजीनियरिंग छात्रों को अपने इनोवेशन प्रस्तुत करने का अवसर देगी, बल्कि उन्हें भारत की रक्षा और अंतरिक्ष नीति से भी जोड़ेगी। दो दिवसीय इस कार्यक्रम में देशभर के प्रमुख इंजीनियरिंग कॉलेजों की टीमें हिस्सा लेंगी और अपने रॉकेट व ड्रोन प्रोजेक्ट्स पेश करेंगी।

कार्यक्रम की रूपरेखा

  • पहला दिन:
    • डी.पी. कॉलेज ऑडिटोरियम में प्रेजेंटेशन और ओरिएंटेशन सेशन
  • दूसरा दिन:
    • रॉकेट लॉन्चिंग, स्पेस एग्जिबिशन, ड्रोन शो और अन्य टेक्निकल इवेंट्स

आयोजन में विभिन्न संस्थाओं का सहयोग

इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता को सफल बनाने में कई प्रतिष्ठित संस्थान तकनीकी और शैक्षणिक सहयोग दे रहे हैं:

  • रॉकेटीयर्स रिसर्च इंस्टीट्यूट, लुधियाना – तकनीकी सहयोगी
  • अगस्त्य रिसर्च कलेक्टिव, बेंगलुरु – रिसर्च पार्टनर
  • आईएनआई पब्लिकेशन, तमिलनाडु – पब्लिकेशन पार्टनर

डी.पी. विप्र कॉलेज के अध्यक्ष अनुराग शुक्ला, उप-प्राचार्य डॉ. मधुसूदन तांबोली, प्रशासनिक समिति के सदस्य राजकुमार अग्रवाल और प्रो. निधिष चौबे ने इस आयोजन को छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए नई उड़ान का मंच बताया है।

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!
Latest