बिलासपुर, 15 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर लखीराम ऑडिटोरियम में आयोजित तिरंगा कॉन्सर्ट 2025 ने देशभक्ति, संगीत और संस्कृति का ऐसा अनूठा संगम प्रस्तुत किया, जिसने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। 79वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में हुए इस भव्य कार्यक्रम में राष्ट्रप्रेम और एकता का जज़्बा स्पष्ट झलक रहा था।
सम्मानित हुए समाजसेवी और अधिकारी
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कलेक्टर संजय अग्रवाल एवं अध्यक्ष एसएसपी रजनेश सिंह की उपस्थिति में हुआ। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल, एएसपी अर्चना झा, एएसपी (ट्रैफिक) रामगोपाल करियारे, एएसपी दीप माला कश्यप और कार्यपालन अभियंता (पर्यावरण विभाग) आलोक कुमार मौजूद रहे।
इस अवसर पर पुलिस, प्रशासन और समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित भी किया गया।
मेनुका पौडेल की प्रस्तुति रही आकर्षण का केंद्र
कॉन्सर्ट की मुख्य आकर्षण रहीं प्रसिद्ध गायिका मेनुका पौडेल, जिनकी सुरमई और ऊर्जावान आवाज़ ने माहौल को देशभक्ति की भावना से भर दिया। उनके द्वारा प्रस्तुत गीतों ने दर्शकों की आंखों में आंसू और दिलों में जोश दोनों भर दिए। ऑडिटोरियम देर तक तालियों से गूंजता रहा।
संस्कृति और प्रेरणा का अद्भुत संगम
कार्यक्रम में देशभक्ति गीतों के साथ विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और प्रेरक भाषण भी हुए। उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों और आम नागरिकों ने तिरंगे के प्रति अपनी आस्था और निष्ठा का संदेश एकसुर में दिया।
आयोजन और सहयोग
इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन बियॉन्ड एंटरटेनमेंट (अंशू सिंह) द्वारा किया गया, जबकि प्रस्तुतकर्ता के रूप में SECL ने सहयोग दिया। हर घर तिरंगा अभियान के तहत आयोजित यह कॉन्सर्ट बिलासपुरवासियों के लिए एक यादगार शाम साबित हुई, जिसने न केवल मनोरंजन किया बल्कि राष्ट्रप्रेम और एकता का सशक्त संदेश भी दिया।