बिलासपुर। नगर निगम ने शहर में अवैध प्लाटिंग और बिना अनुमति किए जा रहे निर्माण कार्यों पर फिर से सख्ती दिखाई है। तिफरा और घुरू क्षेत्र में चार अलग-अलग प्रोजेक्ट्स पर निगम की टीम ने बुलडोज़र चलाकर अवैध सड़क, नाली, बाउंड्रीवाल और निर्माणाधीन मकान को ध्वस्त कर दिया।
जानकारी के अनुसार, तिफरा क्षेत्र में खसरा क्रमांक 142 और इसके अन्य भाग में लगभग 2.5 एकड़ भूमि पर लक्ष्मीनाथ साहू द्वारा अवैध प्लाटिंग की जा रही थी। इसी तरह घुरू में खसरा क्रमांक 607/5 पर दीपक कुमार कौशिक, खसरा क्रमांक 592/166 पर लव कुमार और कुश कुमार, तथा खसरा क्रमांक 607/41 पर जयप्रकाश अवैध प्लाटिंग कर रहे थे। इन सभी स्थलों पर नगर निगम की टीम ने कार्रवाई की।
निगम अधिकारियों ने बताया कि इन प्रोजेक्ट्स में न तो कोई डायवर्सन की अनुमति थी और न ही ले-आउट पास कराया गया था। इसके बावजूद जमीन को टुकड़ों में बांटकर प्लाटिंग कर बेचा जा रहा था। निगम कमिश्नर अमित कुमार के निर्देश पर आज की यह कार्रवाई की गई।
कार्रवाई के दौरान भवन अधिकारी अनुपम तिवारी, जोन कमिश्नर भूपेंद्र उपाध्याय, सब इंजीनियर जुगल सिंह, हितेश मककड़, राघवेंद्र सिंह, रवि नवरंगे समेत राजस्व विभाग का अमला और अतिक्रमण टीम मौजूद रही।
नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि बिना अनुमति के किए जा रहे किसी भी तरह के निर्माण और प्लाटिंग को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आम लोगों को भी चेतावनी दी गई है कि वे बिना स्वीकृति और वैध दस्तावेजों के प्लाट खरीदने से बचें, वरना उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।