बिलासपुर |
छत्तीसगढ़ सर्राफा एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष कमल सोनी के जन्मदिन पर आज बिलासपुर में हर्ष और उल्लास का माहौल देखने को मिला। सुबह से ही उनके कार्यालय और निवास पर शुभचिंतकों का तांता लगा रहा। व्यापार जगत, सामाजिक संस्थाओं, जनप्रतिनिधियों और शहर के गणमान्य नागरिकों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और उनके सफल नेतृत्व की सराहना की।
जन्मदिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ सर्राफा एसोसिएशन की ओर से एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेशभर से सर्राफा व्यापारी शामिल हुए। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने कमल सोनी के नेतृत्व में संगठन द्वारा किए जा रहे सामाजिक और व्यावसायिक कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में एसोसिएशन ने न केवल व्यापारिक जगत में एकता स्थापित की है, बल्कि उपभोक्ता सुरक्षा और पारदर्शिता को भी सर्वोच्च प्राथमिकता दी है।
समारोह में आए व्यापारियों ने कमल सोनी को “स्वर्ण उद्योग का सच्चा प्रहरी” बताते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा व्यापारियों के हितों की रक्षा की है और छोटे व्यवसायियों की आवाज़ को सरकार तक पहुंचाने का काम किया है।
समारोह के दौरान अध्यक्ष कमल सोनी ने सर्राफा एसोसिएशन की नई पहल — “ग्राहक जागरूकता अभियान” — की शुरुआत की घोषणा की। इस अभियान के तहत पूरे प्रदेश में उपभोक्ताओं को असली और नकली सोने में फर्क बताने, हॉलमार्क की पहचान करने और झूठे ऑफरों से सावधान रहने की जानकारी दी जाएगी।
इस मौके पर उन्होंने कहा—
“सोना खुद एक ब्रांड है, किसी और नाम का मोहताज नहीं। आज कुछ बड़ी कंपनियां विज्ञापनों और नकली स्कीमों के जरिए उपभोक्ताओं को भ्रमित कर रही हैं। ऐसे झूठे ऑफर सिर्फ ग्राहकों को अपने शोरूम तक बुलाने का जरिया हैं। उपभोक्ताओं को चाहिए कि वे इन प्रलोभनों में न आएं, बल्कि केवल हॉलमार्क और विश्वसनीय दुकानदारों पर भरोसा करें।”
त्योहारी सीजन में भ्रामक ऑफरों से सतर्क रहने की अपील
कमल सोनी ने कहा कि त्योहारी मौसम में नकली और भ्रामक ऑफरों का जाल तेजी से फैलता है।
“ऑफर जूता-चप्पल या कपड़ों की बिक्री में हो सकता है, सोने-चांदी में नहीं। सोने में हर ऑफर के पीछे कोई न कोई चाल होती है। उपभोक्ताओं को चाहिए कि वे खरीदारी से पहले सोने की शुद्धता, हॉलमार्क और बिल की जांच जरूर करें,” उन्होंने कहा।
उन्होंने आगे बताया कि एसोसिएशन इस अभियान के तहत शैक्षणिक संस्थानों, व्यापारिक संगठनों और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करेगा, ताकि आम उपभोक्ता को भ्रमित करने वाली गतिविधियों पर रोक लग सके।

पारदर्शिता और विश्वास की दिशा में प्रेरक कदम
कार्यक्रम में उपस्थित व्यापारियों ने कहा कि इस अभियान से पूरे प्रदेश में पारदर्शिता और विश्वास का माहौल मजबूत होगा। उन्होंने माना कि ग्राहक जागरूकता से न केवल उपभोक्ता सुरक्षित रहेंगे, बल्कि असली और ईमानदार सर्राफा व्यवसायियों की साख भी बढ़ेगी।
व्यापारियों ने यह भी कहा कि कमल सोनी ने अपने कार्यकाल में संगठन को नई दिशा दी है — उनकी नीतियां आधुनिक व्यापार प्रणाली और परंपरागत मूल्यों के बीच संतुलन का प्रतीक हैं।
व्यापार और समाज सेवा दोनों में अग्रणी
कमल सोनी न केवल सर्राफा व्यापार में बल्कि सामाजिक सेवा में भी सक्रिय हैं। वे कई जनहितकारी अभियानों और राहत कार्यों से जुड़े रहे हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य और जरूरतमंदों की सहायता जैसे क्षेत्रों में उनका योगदान उल्लेखनीय रहा है।
उनकी इस सामाजिक प्रतिबद्धता के कारण ही व्यापारी वर्ग और आमजन दोनों उन्हें “विश्वास का पर्याय” मानते हैं।
अभियान से बढ़ेगा भरोसा, घटेगा धोखा
समारोह के अंत में एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से कहा कि आने वाले दिनों में यह अभियान प्रदेश के हर जिले तक पहुंचेगा। इसके तहत उपभोक्ताओं को यह बताया जाएगा कि सोने की खरीदारी के समय उन्हें किन बातों का ध्यान रखना चाहिए — जैसे हॉलमार्क की जांच, BIS प्रमाणपत्र की पुष्टि, वजन और शुद्धता का मिलान इत्यादि।
उन्होंने उम्मीद जताई कि यह पहल उपभोक्ताओं के बीच भरोसा बढ़ाने और नकली सोना बेचने वाले कारोबारियों पर अंकुश लगाने में बड़ी भूमिका निभाएगी।



