पशुओं के लिए सही डाइट क्या होती है? आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से। भारत एक कृषि प्रधान देश है जहां किसानो के लिए पशुपालन एक महत्वपूर्ण व्यवसाय बन चुका है. वर्तमान समय में पशुपालन का बढ़ता दायरा अब सिर्फ ग्रामीण इलाकों तक ही सीमित न रहकर शहरों तक भी पहुंच चुका है. शहरों में भी काफ़ी परिवार शौक से पशुपालन कर दूध की डिमांड को पूरी करने और कमाई के जरिया के रूप में अपना रहे हैं. ऐसे में पशुपालन करते समय पशुपालको के मन में कई सवाल जरूर उठते होंगे कि पशुओं के लिए सही डाइट क्या होती है. आइए आज आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.
पशुओं की परफेक्ट डाइट
पशु रोग विशेषज्ञ डॉ. विपिन कुमार ने बताया कि गाय-भैंस की डाइट में प्रोटीन, फैट, मिनरल, विटामिन की जरूरत एक उचित मात्रा में होती है. मनुष्य की तरह पशुओं को भी संतुलित आहार देना होता है. प्रोटीन के सोर्स की बात करें तो सरसों की खल्ली, सोयाबीन की खल्ली, टीसी की खल्ली, सूर्यमुखी की खल्ली आदि का उपयोग किसान भाई कर सकते हैं. इसके अलावा अनाज भी पशुओं के संतुलित आहार में देना जरूरी है. पशुओं के लिए सही डाइट क्या होती है? आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से.
गाय और भैंस के लिए संतुलित आहार
किसान भाई मक्का, बाजरा, गेहूं घट्टा मक्का में मिलाकर आदि दाना का प्रयोग कर सकते हैं. इसके साथ ही गाय और भैंस के आहार में संतुलित मात्रा में भूसा, हरा चारा और खनिज पदार्थों का समावेश जरूरी है. इनके आहार को सही मात्रा में देने से उनकी सेहत बनी रहती है और दूध उत्पादन में भी सुधार होता है. भूसा गाय-भैंस की डाइट में सबसे आम रूप से शामिल किया जाता है. यह उनके लिए फाइबर का एक महत्वपूर्ण स्रोत है, जो पाचन में मदद करता है.
पशुओं के लिए सही डाइट क्या होती है? आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से
भूसा और हरा चारा
इसके आलावा हरा चारा, दाना भूसा के साथ कुल चारा के वजन का 2% बाजार में उपलब्ध उच्च कोटि का मिनरल मिक्चर और 1% नमक देना चाहिए. उन्होंने इसकी खुराक के बारे में विस्तार से बताया कि अगर गाय या भैंस दूध नहीं दे रही है तो एक से सवा किलो तक दाना, 3 किलो तक भूसा, जबकि 15 से 20 किलो तक हरे चारे का उपयोग करना चाहिए. इसके अलावा, अगर गाय-भैंस दूध दे रही है तो प्रति 1 लीटर दूध पर 400 ग्राम दाना जबकि भैस को 1 लीटर दूध देने पर 500 ग्राम दाना देना चाहिए. वहीं 4 से 6 किलो भूसा और 25 से 30 किलो हरा चारा देना चाहिए.
सही डाइट से दूध की मात्रा और गुणवत्ता में सुधार होता है
इस दौरान मिनरल मिक्सर और नमक भी ऊपर दी गई जानकारी के आधार पर देनी चाहिए. इसे दूसरे शब्दों में कहें तो गाय-भैंस की डाइट में खनिज पदार्थों का समावेश भी बेहद जरूरी है. इसके लिए बाजार में खनिज मिश्रण आसानी से उपलब्ध होते हैं, जिन्हें डाइट में शामिल कर सकते हैं. इससे उनके शरीर में कैल्शियम और फॉस्फोरस की पूर्ति होती है, जो हड्डियों और दांतों के लिए आवश्यक है. गाय-भैंस की डाइट सीधे उनके स्वास्थ्य और दूध उत्पादन को प्रभावित करती है. सही डाइट से दूध की मात्रा और गुणवत्ता में सुधार होता है.