Tuesday, January 6, 2026
Homeशिक्षा‘HOW TO STUDY’ के साथ सीखें, रटें नहीं: सफलता की नई उड़ान,...

‘HOW TO STUDY’ के साथ सीखें, रटें नहीं: सफलता की नई उड़ान, अब रटने से आज़ादी और अपनाए सीखने का सही तरीका…

बिलासपुर। क्या आपका बच्चा पढ़ाई में मेहनत तो करता है लेकिन परीक्षा में भूल जाता है? क्या परीक्षा का नाम सुनते ही वह तनाव में आ जाता है? ऐसे छात्रों के लिए “HOW TO STUDY” सेंटर एक नई और वैज्ञानिक पढ़ाई की दिशा लेकर आया है।

MQ Sir के मार्गदर्शन में संचालित यह सेंटर बच्चों को रटने के बजाय समझकर पढ़ने की तकनीक सिखाता है। यहां नई मेमोरी टेक्निक्स, स्मार्ट स्टडी स्किल्स, कॉन्सेप्ट क्लैरिटी और स्ट्रेस-फ्री लर्निंग पर विशेष ध्यान दिया जाता है।

यह कार्यक्रम नोबेल पुरस्कार विजेता डॉ. रोजर स्पेरी के ब्रेन रिसर्च पर आधारित है, जिसमें Left Brain और Right Brain के संतुलन से पढ़ाई को आसान और यादगार बनाया जाता है। कठिन विषय भी चित्र, भावना और इमोशन के माध्यम से लंबे समय तक याद रहते हैं।

ग्रेड 3 से कक्षा 12 तक के छात्रों के लिए डिज़ाइन किया गया यह कोर्स बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाने और उन्हें स्कूल टॉपर बनने की दिशा में आगे बढ़ाने का काम करता है।

अगर आपका बच्चा टाइम टेबल फॉलो नहीं कर पाता, लंबे उत्तर याद नहीं रख पाता या परीक्षा से डरता है, तो “HOW TO STUDY” सेंटर उसके लिए सही विकल्प है।

📍 पता: नियर कलमा श्री विनस अपार्टमेंट घुरू, मेन रोड बिलासपुर यदुनंदन नगर, छत्तीसगढ़

⚠️ सीटें सीमित हैं संपर्क करें…7000791959

अब रटने से आज़ादी दिलाइए — सीखने का सही तरीका अपनाइए।

spot_img

advertisement

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!
Latest
Verified by MonsterInsights