Tuesday, January 13, 2026
Homeखेलछत्तीसगढ़ पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में बिलासपुर के आदित्य सिंह का दबदबा, बनाया...

छत्तीसगढ़ पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में बिलासपुर के आदित्य सिंह का दबदबा, बनाया नया राज्य रिकॉर्ड, गोल्ड मेडल जीतकर बढ़ाया जिले का मान…

बिलासपुर।
छत्तीसगढ़ पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन 3 जनवरी को राजधानी रायपुर में किया गया, जिसमें बिलासपुर जिले के हेमूनगर निवासी आदित्य सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओपन बेंच प्रेस प्रतियोगिता में 94 किलोग्राम भार वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। आदित्य सिंह ने 160 किलोग्राम भार उठाकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया और जूनियर वर्ग में नया राज्य रिकॉर्ड भी कायम किया।

इस उल्लेखनीय उपलब्धि के साथ आदित्य सिंह ने एक बार फिर साबित कर दिया कि कड़ी मेहनत और अनुशासन से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। यह उपलब्धि न केवल आदित्य के लिए, बल्कि समूचे बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के लिए गर्व का विषय है।

गौरतलब है कि आदित्य सिंह पिछले तीन वर्षों से लगातार छत्तीसगढ़ ओपन जूनियर पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिताओं में गोल्ड मेडल जीतते आ रहे हैं। उनकी इस निरंतर सफलता ने उन्हें राज्य के उभरते हुए पावर लिफ्टर्स की अग्रिम पंक्ति में ला खड़ा किया है। उनके प्रदर्शन ने युवा खिलाड़ियों के लिए एक प्रेरणादायक मिसाल पेश की है।

आदित्य सिंह का चयन जूनियर ओपन नेशनल पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप, जो कि मार्च 2026 में गुजरात में आयोजित होगी, के लिए हो चुका है। इस प्रतियोगिता में वे छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे और एक बार फिर राज्य व जिले को राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित करने का लक्ष्य लेकर उतरेंगे।

अपनी सफलता पर आदित्य सिंह का कहना है कि पावर लिफ्टिंग जैसे खेल में सफलता के लिए अच्छी डाइट, नियमित अभ्यास और कड़ी मेहनत बेहद जरूरी है। उन्होंने नए खिलाड़ियों को सलाह दी कि वे सही मार्गदर्शन में प्रशिक्षण लें, धैर्य रखें और निरंतर प्रयास करते रहें।

आदित्य सिंह की यह उपलब्धि बिलासपुर के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है और यह साबित करती है कि छोटे शहरों से भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी निकल सकते हैं। पूरे जिले को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना है।

spot_img

advertisement

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!
Latest
Verified by MonsterInsights