बिलासपुर, सीपत। एनटीपीसी सीपत की संगवारी महिला समिति ने अपने सामाजिक उत्तरदायित्व और जनकल्याण की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए क्षेत्र के जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए एक सराहनीय पहल की है। समिति द्वारा 12 जनवरी 2025 को सीपत, बाजारपारा, नवाडीह, जांजी और कर्रा स्थित शासकीय प्राथमिक शालाओं में अध्ययनरत कक्षा पहली से पांचवीं तक के कुल 436 बच्चों को स्वेटर वितरित किए गए।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य ठंड के मौसम में बच्चों को सुरक्षा प्रदान करना और उनकी पढ़ाई में किसी प्रकार की बाधा न आए, यह सुनिश्चित करना रहा। स्वेटर पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे और स्कूल परिसर में उत्साह का माहौल देखने को मिला।
स्वेटर वितरण कार्यक्रम में संगवारी महिला समिति की अध्यक्षा शिखा मंडल, वरिष्ठ सदस्या शर्मिष्ठा सिन्हा सहित समिति की अन्य सदस्याएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी सहभागिता की, जिनमें सीपत, कर्रा और जांजी ग्राम की सरपंच क्रमशः मनीषा वंशकार, जयंती पटेल और उपसरपंच प्रदीप कुमार यादव, जनपद सदस्य मनोज खरे, उषा देवी कैवर्त एवं सरपंच प्रतिनिधि योगेश वंशकार शामिल रहे।
इस अवसर पर अध्यक्षा शिखा मंडल ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा ही जीवन को बेहतर बनाने का सबसे सशक्त माध्यम है। उन्होंने विद्यार्थियों से मन लगाकर पढ़ाई करने और अपने उज्ज्वल भविष्य के लिए निरंतर प्रयासरत रहने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि संगवारी महिला समिति हमेशा समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए कार्य करती रही है और आगे भी शिक्षा, स्वास्थ्य तथा बाल कल्याण से जुड़े कार्यों में अपनी सक्रिय भूमिका निभाती रहेगी।
उल्लेखनीय है कि संगवारी महिला समिति एनटीपीसी सीपत के सामाजिक सरोकारों का एक महत्वपूर्ण स्तंभ है। समिति समय-समय पर गरीब, जरूरतमंद एवं बच्चों के लिए विभिन्न सहायता और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करती रहती है। स्वेटर वितरण कार्यक्रम इसी प्रतिबद्धता का एक सशक्त उदाहरण है, जिसने न केवल बच्चों को ठंड से राहत दी बल्कि उन्हें यह एहसास भी कराया कि समाज उनके साथ खड़ा है।


