Friday, January 23, 2026
Homeक्राइमकट्टा दिखाकर पेट्रोल पंपों में लूट करने वाला अंतरजिला गिरोह गिरफ्तार, तीन...

कट्टा दिखाकर पेट्रोल पंपों में लूट करने वाला अंतरजिला गिरोह गिरफ्तार, तीन आरोपी बिलासपुर पुलिस के शिकंजे में…

बिलासपुर। कट्टा दिखाकर पेट्रोल पंपों में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले अंतरजिला गिरोह पर बिलासपुर पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह के निर्देशन में आदतन अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई।

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी बिलासपुर जिले के रतनपुर, कोरबा जिले के चैतमा स्थित पेट्रोल पंप तथा पाली राष्ट्रीय राजमार्ग क्षेत्र में लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। आरोपी चोरी की पल्सर मोटरसाइकिल का उपयोग कर वारदात करते थे, जिससे उनकी पहचान करना चुनौतीपूर्ण हो रहा था।

गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त 02 मोटरसाइकिल (अनुमानित कीमत लगभग 1 लाख रुपये), 01 कट्टा व कारतूस, 01 लोहे का धारदार चाकू, 2500 रुपये नकद तथा 03 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार मुख्य आरोपी पूर्व में मोटरसाइकिल चोरी के मामले में जेल जा चुका है।

200 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की हुई जांच
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने घटनास्थल एवं आसपास के 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। तकनीकी साक्ष्य और स्थानीय मुखबिर तंत्र की मदद से ए.सी.सी.यू. बिलासपुर (सायबर सेल) और थाना रतनपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने बेलतरा थाना रतनपुर के पास घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।

प्रकरण का विवरण
11 जनवरी 2026 को बसंत कुमार कैवर्त, निवासी कर्रा, थाना रतनपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह ग्राम जाली स्थित बी.बी. पेट्रोल पंप में सेल्समैन के रूप में कार्यरत है। रात करीब 11 बजे पल्सर मोटरसाइकिल में सवार तीन युवक पेट्रोल पंप पहुंचे। उन्होंने 1000 रुपये का पेट्रोल भरवाया और भुगतान मांगने पर रिवाल्वर जैसे हथियार दिखाकर डरा-धमकाकर करीब 15 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए।

इस रिपोर्ट पर थाना रतनपुर में अपराध क्रमांक 33/2026 धारा 309(4), 3(5) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने 16 जनवरी 2026 को चैतमा (कोरबा) के पेट्रोल पंप तथा 9 जनवरी 2026 को पाली (कोरबा) में एक प्रॉपर्टी डीलर से लूट की वारदात को अंजाम देना भी स्वीकार किया।

गिरफ्तार आरोपी

  1. वेद प्रकाश वैष्णव उर्फ निलेश (उम्र 23 वर्ष)
  2. अभिषेक प्रजापति (उम्र 22 वर्ष)
  3. कपिल पटेल (उम्र 21 वर्ष)
    तीनों आरोपी थाना पाली, जिला कोरबा के निवासी हैं।

पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई कर उन्हें न्यायालय में प्रस्तुत किया है। इस सफल कार्रवाई में शामिल पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर ने सराहना करते हुए नगद पुरस्कार की घोषणा की है।

spot_img

advertisement

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!
Latest
Verified by MonsterInsights