Friday, January 23, 2026
Homeक्राइमधोखाधड़ी के फरार आरोपी को सरकंडा पुलिस ने दबोचा, शासकीय भूमि को...

धोखाधड़ी के फरार आरोपी को सरकंडा पुलिस ने दबोचा, शासकीय भूमि को निजी बताकर की थी लाखों की ठगी…

बिलासपुर।
शासकीय भूमि को अपनी बताकर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर लोगों से लाखों रुपये की ठगी करने वाले फरार आरोपी को सरकंडा पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है। बीते करीब आठ माह से फरार चल रहे आरोपी नदीम अहमद को उसके सकुनत से घेराबंदी कर पकड़ा गया और न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

प्रकरण थाना सरकंडा क्षेत्र के अपराध क्रमांक 759/2025 व 760/2025 (धारा 420, 467, 468, 471, 120बी भादवि) तथा अपराध क्रमांक 867/2025 (धारा 420, 34 भादवि) से संबंधित है। पुलिस के अनुसार आरोपी नदीम अहमद पिता वसीम अहमद उम्र 33 वर्ष, निवासी टिकरापारा पुराना हाईकोर्ट के पीछे, थाना सिटी कोतवाली, ने अपने साथियों श्रेयांश कौशिक एवं विश्वनाथ राय के साथ मिलकर शासकीय घास भूमि को निजी भूमि बताकर उसका फर्जी विक्रय किया।

प्रार्थी मोह. आजम खान पिता स्व. असलम खान उम्र 47 वर्ष, निवासी विकास नगर कुसमुंडा जिला कोरबा ने 26 मई 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसने वर्ष 2022 में ग्राम खमतराई, प.ह.नं. 17/25, खसरा नं. 559/1/थ/6 की 1500 वर्गफुट भूमि को नदीम अहमद के माध्यम से मूलभूत स्वामी बताए गए विश्वनाथ राय से 18 लाख 75 हजार रुपये में क्रय किया था। पंजीयन के बाद नामांतरण हेतु तहसील कार्यालय में आवेदन देने पर पता चला कि उक्त भूमि छोटे-बड़े झाड़ों से घिरी जंगल क्षेत्र की शासकीय भूमि है, जिसे कलेक्टर की अनुमति के बिना खरीदा-बेचा नहीं जा सकता। इस आधार पर नामांतरण निरस्त कर दिया गया।

जांच में यह सामने आया कि आरोपी नदीम अहमद ने शासकीय भूमि के कूटरचित दस्तावेज तैयार कर लाभ कमाने के उद्देश्य से अपने साथियों के साथ मिलकर रकम प्राप्त की और धोखाधड़ी की। इसी प्रकार प्रार्थिया कौशिल्या थवाईत पति चंद्रशेखर थवाईत, निवासी गीतांजली सिटी फेस-2 थाना सरकंडा तथा प्रार्थी संजय कुमार जायसवाल निवासी रामनगर चिंगराजपारा ने भी इसी आशय की रिपोर्ट दर्ज कराई। तीनों मामलों में अलग-अलग अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।

विवेचना के दौरान आरोपी नदीम अहमद, श्रेयांश कौशिक एवं विश्वनाथ राय की पतासाजी की जा रही थी। इस बीच मुख्य आरोपी नदीम अहमद लगातार फरार चल रहा था। 21 जनवरी 2026 को पुलिस को सूचना मिली कि नदीम अहमद अपने सकुनत पर आया हुआ है। सूचना से पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह को अवगत कराया गया, जिनके निर्देश पर तत्काल कार्रवाई की गई।

टीम ने आरोपी के सकुनत पर घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपने अपराध को स्वीकार किया, जिसके बाद उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

सरकंडा पुलिस का कहना है कि मामले में अन्य आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि भूमि क्रय-विक्रय के पूर्व संबंधित दस्तावेजों एवं भूमि की वास्तविक स्थिति का भली-भांति सत्यापन अवश्य कर लें, ताकि इस प्रकार की ठगी से बचा जा सके।

spot_img

advertisement

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!
Latest
Verified by MonsterInsights