Monday, January 26, 2026
Homeक्राइमबिलासपुर रेंज को मिला नया नेतृत्व: रामगोपाल गर्ग आईपीएस ने संभाला पुलिस...

बिलासपुर रेंज को मिला नया नेतृत्व: रामगोपाल गर्ग आईपीएस ने संभाला पुलिस महानिरीक्षक का कार्यभार…

बिलासपुर।
छत्तीसगढ़ राज्य स्तर पर किए गए आईपीएस अधिकारियों के तबादलों के तहत बिलासपुर रेंज को नया पुलिस महानिरीक्षक मिल गया है। 2007 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रामगोपाल गर्ग ने दिनांक 23 जनवरी 2026 को बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (IG) पद का विधिवत कार्यभार ग्रहण किया।

कार्यभार ग्रहण करने के अवसर पर बिलासपुर रेंज कार्यालय में एक सादे एवं गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान बिलासपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह आईपीएस ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। इसके पश्चात रामगोपाल गर्ग आईपीएस ने जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों से सौजन्य भेंट की और रेंज की कानून-व्यवस्था, अपराध नियंत्रण एवं पुलिसिंग की वर्तमान चुनौतियों को लेकर संक्षिप्त चर्चा की।

रामगोपाल गर्ग आईपीएस एक अनुभवी और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी माने जाते हैं। अपने अब तक के सेवाकाल में वे रायगढ़, राजनांदगांव, सरगुजा और दुर्ग जैसे महत्वपूर्ण जिलों व रेंज मुख्यालयों में पुलिस अधीक्षक, उप पुलिस महानिरीक्षक तथा पुलिस महानिरीक्षक के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। विभिन्न संवेदनशील और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में कार्य करने का उन्हें व्यापक अनुभव रहा है, जिससे वे जमीनी स्तर की पुलिसिंग और प्रशासनिक प्रबंधन की गहरी समझ रखते हैं।

बिलासपुर रेंज जैसे बड़े और महत्वपूर्ण क्षेत्र की जिम्मेदारी संभालते हुए रामगोपाल गर्ग आईपीएस से अपराध नियंत्रण, महिला एवं बच्चों से जुड़े अपराधों पर सख्ती, साइबर अपराधों पर प्रभावी कार्रवाई तथा पुलिस–जन संवाद को और मजबूत करने की अपेक्षा की जा रही है। माना जा रहा है कि उनके अनुभव का लाभ रेंज की कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने में मिलेगा।

कार्यभार ग्रहण के बाद रामगोपाल गर्ग आईपीएस ने संक्षिप्त प्रतिक्रिया में कहा कि जनता की सुरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी और पुलिस बल को और अधिक संवेदनशील, जवाबदेह एवं आधुनिक बनाने की दिशा में निरंतर प्रयास किए जाएंगे।

spot_img

advertisement

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!
Latest
Verified by MonsterInsights