Monday, December 23, 2024
Homeछत्तीसगढ़बिलासपुर : कलेक्टर ने गोठान विस्तार कार्य में लापरवाही बरतने पर दो...

बिलासपुर : कलेक्टर ने गोठान विस्तार कार्य में लापरवाही बरतने पर दो अधिकारियों को किया निलंबित…मस्तूरी और बिल्हा ब्लॉक का निरीक्षण…

बिलासपुर। कलेक्टर डॉ.संजय अलंग ने आज नरवा, गरूवा, घुरूवा और बाड़ी (एनजीजीबी) के विस्तार कार्यों में लापरवाही बरतने पर दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया। कलेक्टर ने ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी ओ. पी. अवस्थी और पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी वीर विजय रात्रे को कार्य में लापरवाही और रूचि न लेने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिये। डॉ.अलंग आज नरवा, गरूवा, घुरूवा, बाड़ी अंतर्गत चल रहे विस्तार कार्यों का जायजा लेने बिल्हा और मस्तूरी ब्लाक के विभिन्न गांवों में पहुंचे थे। कलेक्टर जब मस्तूरी ब्लाक के पाराघाट गांव के गोठान का निरीक्षण करने पहुंचे तो वहां पाया कि अधिकारी गोठान विस्तार के कार्यों में रूचि नहीं ले रहे हैं।

कलेक्टर को जानकारी मिली कि ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी ओ. पी. अवस्थी मुख्यालय में नहीं रहते हैं। वे किसानों से सम्पर्क नहीं करते हैं और शासन की योजनाओं की जानकारी किसानों तक नहीं पहुंचाते हैं। गोठान के बारे में भी उन्होंने ग्रामीणों को आवश्यक जानकारी उपलब्ध नहीं करायी। इसके अलावा कलेक्टर ने पाया कि पाराघाट के गोठान प्रभारी और पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी वीर विजय रात्रे गोठान के विस्तार कार्यों में रूचि नहीं लेते हैं। वे गोठान समिति की बैठकों में उपस्थित नहीं रहते हैं, साथ ही ग्रामीणों से संपर्क नहीं करते हैं। कलेक्टर ने उक्त दोनों अधिकारियों को गोठान के विस्तार कार्य मंे रूचि न लेने और लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिये है। कलेक्टर डॉ.अलंग ने मस्तूरी जनपद सीईओ को दो दिन के अंदर गोठान का कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये हैं।

इसके पहले कलेक्टर डॉ.संजय अलंग ने बिल्हा ब्लाक के ग्राम हथनी, चुराघाट, उड़नताल और कनेरी में गोठान कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां ग्रामीणों के साथ चौपाल लगाकर गोठान पर चर्चा की। ग्रामीणों ने बताया कि गोठान बन जाने से उन्हें बड़ी आसानी होगी। अब पशु उनके खेतों की फसल को नुकसान नहीं पहुंचायेंगे, साथ ही गांव में ही कई तरह के रोजगार उपलब्ध हो सकेंगे। कलेक्टर ने वहां मौजूद अधिकारियों को हथनी गांव में गोठान के बगल में तालाब गहरीकरण, नाला गहरीकरण और गोठान के सामने नये तालाब के निर्माण के निर्देश दिये। उन्होंने उड़नताल गोठान के बगल में मनरेगा से तालाब के ट्रीटमेंट करने के निर्देश दिये।

निरीक्षण के दौरान संयुक्त संचालक पशु चिकित्सा डॉ. सी. के. पाण्डेय, उप संचालक उद्यानिकी राम जी चतुर्वेदी, उप संचालक पंचायत जे. पी. शुक्ला एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!