Monday, December 23, 2024
Homeछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़: मुख्यमंत्री के हाथों वन अधिकार पट्टा पाकर वनवासियों के चेहरे खिले...

छत्तीसगढ़: मुख्यमंत्री के हाथों वन अधिकार पट्टा पाकर वनवासियों के चेहरे खिले : 301 हितग्राहियों को पट्टा प्रदाय…

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अंबिकापुर के सर्किट हाउस में सरगुजा जिले के वनांचल में रहने वाले 301 वनवासियों को उनकी बेहतर जीवन यापन एवं समृद्धि के लिए वन अधिकार पट्टे प्रदान किए। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह वन अधिकार पट्टा उनका अधिकार है। इसके तहत सरगुजा जिले के उदयपुर जनपद के 217 और लखनपुर जनपद के 84 वनवासियों को वन अधिकार पट्टा प्रदाय किया गया।

मुख्यमंत्री के हाथों पट्टा पाकर हितग्राहियों की मुस्कान देखते ही बनती थी। जिलेे के उदयपुर जनपद के ग्राम नुनेरा की चंद्रमत, ग्राम कोटबर्रा के जयमंगल, ग्राम डाड़केसरा की जगनी बाई एवं अर्जुन, ग्राम ढोढ़ाकेसरा के घुरसाय, ग्राम सायर के बलबीर, ग्राम चकेरी के केवल साय, ग्राम मोहनपुर के चैतराम, लखनपुर जनपद की ग्राम पंचायत तुनगुरी के देवनाराण, कलम साय, श्री कवल साय, ग्राम पंचायत बगदर्री के मनबोध, ग्राम पंचायत लैंगा के शिवसिंह, ग्राम पंचायत खुटिया के सजन राम जगदीश ने पट्टा पाकर अपनी खुशी व्यक्त की तथा मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया।

पट्टा वितरण कार्यक्रम में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टी.एस. सिंहदेव, स्कूल शिक्षा, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम, सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष खेलसाय सिंह, सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के दोनों उपाध्यक्ष बृहस्पत सिंह एवं गुलाब कमरो, विधायकगण अमरजीत भगत, चिंतामणी महाराज, डॉ. प्रीतम राम सिंह, पारसनाथ राजवाडे़, डॉ. विनय जायसवाल, अम्बिका सिंह देव, विनय कुमार भगत, यू.डी. मिंज, मुख्य सचिव सुनील कुजूर, अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग आर.पी. मण्डल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!