बिलासपुर- अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं को विगत दो वर्षों से छात्रवृत्ति नही दिए जाने से नाराज़ छात्रों ने आज नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए राज्य शासन के विरोध में नज़र बाजी करते हुए जिला कलेक्टर के माध्यम से राष्टपति के नाम ज्ञापन सौंपा है। ज्ञात हो कि वर्ष 2016-17 की वार्षिक छात्रवृत्ति अभी तक प्राप्त नही हुई है जिसके लिए उनके द्वारा शासन को कई बार बार अवगत कराया गया परंतु छात्रों की मांग को पूरी करने में शासन की ओर से कोई समाधान नही किये गए। छात्रवृत्ति की मांग करते हुए अनुसूचित जाति छात्रावास के छात्रों में भव्य रैली निकालकर शासन की कार्यप्रणाली का भरपूर विरोध किया गया है। अपने ज्ञापन में छात्रों के द्वारा राज्य शासन को 10 अक्टूबर तक छात्रवृत्ति की मांग पूरी नही किये जाने पर उग्र आंदोलन और मुख्यमंत्री निवास घेराव की चेतावनी दी है।
छात्रों का कहना है कि वर्तमान में शिक्षा ग्रहण करने अत्यधिक प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ता है जिसमे मूल समस्या
कॉलेज, कोचिंग, सलेब्स इत्यादि की अवगम के लिए पौसो की समस्या बनी रहती है जबकि उनकी शिक्षा का पूरा व्यय घर के माध्यम से किया जाता है जैसे जैसे शिक्षण सत्र की समाप्ति तक आते आते आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ता है इन सभी समस्याओं से शासन को बार बार अवगत कराने के बावजूद कोई समाधान नही किया जाता उल्टा छात्रों की छात्रवृत्ति को दो साल से रोक दिया गया है जिस कारण समस्या और भी जटिल होती जा रही है