उत्तराखंड के औली में इन दिनों 200 करोड़ की शाही शादी के चर्चे पूरी दुनिया में हो रहे हैं. आज यानी गुरुवार दोपहर दो बजे 101 पंडितों के मंत्रोच्चार के बीच गुप्ता बंधुओं के बेटों की शादी होगी. हाईकोर्ट के आदेश के बाद प्रशासन भी पूरी शादी पर नजर रखेगा. उत्तराखंड के मशहूर स्कीईंग रिसोर्ट में शादी की तैयारियां चल रही हैं. आज गुप्ता बुंधुओं के दोनों बेटों की शादी होगी. बॉलीवुड से लेकर हर क्षेत्र की मशहूर हस्तियां इस शादी में मेहमान होंगी. यूपी के सहारनपुर से दक्षिण अफ्रीका में बसे गुप्ता बंधुओं की गिनती अफ्रीका के शीर्ष कारोबारियों में होती हैं. 200 करोड़ की शादी से विवाद भी जुड़ गया है. मामला हाईकोर्ट तक भी जा पहुंचा है. फिलहाल देश, दुनिया की नजरें इस भव्य शादी के समारोह पर भी टिक गई है. हर ओर इस शादी के खर्चे के चर्चे हैं. मन को मोह लेने वाले सजावटी फूल स्विजट्ररलैंड से मंगवा गए हैं, जिन पर 5 करोड़ तक खर्च किए गए हैं. औली की सड़कों को फूलों से सजा दिया गया है. स्थानीय लोग नाच गाने के साथ भोटिया भेष भूषा में गुप्ता बंधुओं की शादी का स्वागत कर रहे हैं. शादी के लिए विशाल मंडप बनाया जा रहा है, जिसमें 101 पंडितों के बैठने की व्यवस्था की गई है.