Wednesday, September 10, 2025
Homeखेलवेस्‍टइंडीज दौरे के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान, हार्दिक पंड्या को...

वेस्‍टइंडीज दौरे के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान, हार्दिक पंड्या को बाहर कर इन नए खिलाड़ियों को दिया गया मौका

आज वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया की टी20 इंटरनेशनल, वनडे और टेस्ट टीम की घोषणा हो गई है। मुंबई में चयनकर्ताओं की बैठक करीब तीन घंटे बैठक चलने के बाद टीम की घोषणा की गई। बैठक मुंबई में बीसीसीआई के क्रिकेट सेंटर में हुई और कप्तान विराट कोहली भी इसका हिस्सा थे।

वनडे टीम- विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, के एल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, केदार जाधव, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, नवदीप सैनी।

भारत को वेस्टइंडीज में तीन-तीन टी20 इंटरनेशनल और वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। टीम में हार्दिक पंड्या को किसी भी फॉर्मेट में जगह नहीं मिली है। वही नवदीप सैनी को पहली बार मौका मिला है, उन्हें वनडे और टी20 टीम में चुना गया है।

टी20 टीम- विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, के एल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, क्रुणाल पंड्या, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल चाहर, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, दीपक चाहर और नवदीप सैनी।

टी20 टीम में लेग स्पिनर राहुल चाहर नया चेहरा हैं। वो टी20 टीम में अपने भाई दीपक चाहर के साथ खेलते दिखेंगे। वेस्टइंडीज दौरे के लिए हार्दिक पंड्या को आराम दिया गया है, वहीं बुमराह को वनडे, टी20 में आराम दिया गया है और वो टेस्ट सीरीज में खेलेंगे।

टेस्ट टीम- मयंक अग्रवाल, के एल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा, ऋद्धिमान साहा।

शिखर धवन की चोट के बाद वनडे और टी20 टीम में वापसी हुई है, वहीं टेस्ट टीम में ऋद्धिमान साहा की डेढ़ साल बाद टेस्ट टीम में वापसी हुई है। आपको बता दें टीम इंडिया का वेस्टइंडीज दौरा 3 अगस्‍त से शुरू होगा।

spot_img

AD

spot_img

advertisement

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!
Latest