रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन, उच्च शिक्षा विभाग एवं विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (नेट ब्यूरो) द्वारा छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर को छत्तीसगढ़ सेट-2019 हेतु राज्य एजेंसी के रूप में नियत किया है। सेट हेतु पात्र उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन पत्र छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर के वेबसाइट cgvyapam.choice.gov.in पर आमंत्रित किए हैं।
ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रारंभिक तिथि 22 जुलाई ऑनलाइन परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 13 अगस्त 2019 है। परीक्षा 8 सितम्बर 2019 को निर्धारित किया गया है। प्रवेश पत्र डाऊनलोड करने के लिए 27 अगस्त से 4 सितम्बर तक निर्धारित की गई है। परीक्षा केन्द्र संभागीय मुख्यालय अम्बिकापुर, बिलासपुर, दुर्ग, जगदलपुर एवं रायपुर में रखा जाएगा। परीक्षा तिथि 8 सितम्बर को प्रथम पेपर सुबह 10 बजे से 11 बजे तक एवं द्वितीय पेपर सुबह 11.30 बजे से 1.30 बजे तक रहेगा।
परीक्षा शुल्क सामान्य वर्ग के लिए 350 रूपए, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 250 रूपए एवं अनुसूचित जाति, जनजाति, निःशक्तजन, तृतीय लिंग के लिए 200 रूपए निर्धारित किया गया है। परीक्षा शुल्क का भुगतान बैंक डेबिट कार्ड (ए.टी.एम.कार्ड), क्रेडिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकता है।
सेट परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए पात्रता की शर्तो में स्नातकोत्तर उपाधि या समकक्ष परीक्षा किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 55 प्रतिशत (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, गैर क्रीमिलेयर, निःशक्त जन के लिए 50 प्रतिशत) अंक के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक होगा (न्यूनतम प्रतिशत के अंकों को राउण्ड ऑफ नहीं किया जाएगा) परीक्षा पाठ्यक्रम, परीक्षा शुल्क भुगतान एवं सेट से संबंधित अन्य विस्तृत शर्ते व जानकारी व्यापमं के वेबसाइट cgvyapam.choice.gov.in पर अवलोकन किया जा सकता है।