बिलासपुर। मरवाही के बेलझरिया आदिवासी कन्या आश्रम की 12 छात्राओं का स्वास्थ्य खराब होने का मामला सामने आया है, जिनमें से एक की हालत गंभीर होने के कारण बिलासपुर रेफर किया गया है।
बेलझरिया स्थित आदिवासी कन्या आश्रम में बीती देर रात बच्चियों को पेट दर्द, सिर दर्द और उल्टी की शिकायत हुई, जिस पर उन्हें मरवाही के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां 11 छात्राओं का इलाज किया जा रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक के मुताबिक छात्राओं को मलेरिया और उल्टी, सिरदर्द की शिकायत बनी हुई है। सभी के खून की जांच कर इलाज किया जा रहा है। फिलहाल बच्चों की हालत स्थिर बनी हुई है। आदिवासी कन्या आश्रम बेलझरिया के आश्रम से लगातार बच्चों की स्वास्थ्य खराब होने का मामला बीते 1 सप्ताह से सामने आ रहा है। इससे पहले एक बच्चे की उल्टी दस्त से मौत हो चुकी है। मामले में आश्रम की अधीक्षिका को जिला प्रशासन ने निलंबित कर दिया है। वहीं एक बार फिर 12 बच्चियों की स्वास्थ्य खराब होने से आश्रम की व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं।