Friday, November 22, 2024
Homeखेलअंतराष्ट्रीय कराते प्रतियोगिता में जिले के महफूज अली ने स्वर्ण, रमन ने...

अंतराष्ट्रीय कराते प्रतियोगिता में जिले के महफूज अली ने स्वर्ण, रमन ने रजत ,और योगेंद्र ने कांस्य पदक जीता…स्टेशन हुआ भव्य स्वागत… 

बिलासपुर। 5वीं ओपन कराते प्रतियोगिता 26, 27, 28 जूलाई को नेताजी इंडोर स्टेडियम कोलकाता वेस्ट बंगाल में कराते एसोसिएशन ऑफ इंडिया के द्वारा आयोजित किया गया जिसमे 8 देश के नेपाल, भूटान, बांग्लादेश, ईरान, कुवैत, सर्बिआ, अमेरिका, श्रीलंका, के 6000 कराते खिलाड़ीयों ने भाग लिखा उक्त प्रतियोगिता में जिले के 3 खिलाड़ी रमन रजक, योगेन्र्द पाल, मेहफ़ूज़ अली, भारतीय टीम में शामिल रहे , महफूज अली ने सब जूनियर वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में बंगाल देश के खिलाड़ी को 6 – 2 से पराजित कर +35 कि. ग्रा. में स्वर्ण पदक हासिल किया , इसी प्रकार कैडेट वर्ग -52 कि. ग्रा. में रमन रजक ने रजत पदक हासिल किया , -45 कि. ग्रा. में योगेंद्र पाल ने कांस्य पदक लिया यह खिलाड़ी प्रतिदिन कोच खेत्रो महानन्द से प्रशिक्षण लेते है कोच खेत्रो महानद के नेर्तित्व में इन खिलाड़ियों ने पूर्व में भी राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय कराते प्रतियोगिता में पदक प्राप्त किया है तीनों खिलाड़ी आज दोपहर अहमदाबाद एक्सप्रेस से बिलासपुर लौटे जिनका संघ के पदाधिकारियों एवं परिजनों के अलावा ग्राम वासियों ने भव्य स्वागत किया।

खिलाड़ियों के उज्ववल भविष्य के कामना के साथ बधाई देते हुए संघ के पदाधिकारीयों अध्यक्ष अविनाश सेठी, उपाध्यक्ष जे.पी. निषाद , प्रतीक सोनी , गणेश निर्मकलकर , अरुण नायक, रूपेश , दास , राजेश अहिरवार, रमन रजक,नारद रजक,योगेंद्र पाल, अतुल पाल, इरशाद अली डॉ इक़बाल अली सरफराज,आरिफ, जुनैद, बजरंग और परिवार के अन्य सदस्य स्टेशन पहुंच कर बधाई एवं शुभकामनाएं दिए। उक्त जानकारी संघ के सचिव खेत्रो महानन्द ने दी|

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!