Monday, December 23, 2024
Homeदेशरविश कुमार को मिला 'मैग्सेसे' पुरस्कार, 12 साल बाद किसी भारतीय को...

रविश कुमार को मिला ‘मैग्सेसे’ पुरस्कार, 12 साल बाद किसी भारतीय को मिला ये सम्मान…देखें भारतीय पत्रकारों की सूची…

एशिया का नोबेल कहे जाने वाले रेमन मैग्सेसे पुरस्कारों का ऐलान हो चुका है. वर्ष 2019 में मैग्सेसे पुरस्कार प्राप्त करने वाले 5 लोगों में भारतीय पत्रकार रवीश कुमार का नाम भी शामिल है. रवीश कुमार को हिन्दी टीवी पत्रकारिता में उनके सराहनीय योगदान के लिए यह पुरस्कार दिया गया है. बता दें कि रवीश कुमार यह पुरस्कार पाने वाले 11वें भारतीय पत्रकार हैं.

यह पुरस्कार एशिया के लोगों और संस्थाओं को उनके अपने क्षेत्र में किए गए सराहनीय कार्यों के लिए दिया जाता है. उल्लेखनीय है कि यह पुरस्कार फिलीपीन्स के पूर्व राष्ट्रपति रैमॉन मैग्सेसे की याद में दिया जाता है. रवीश कुमार के अलावा म्यांमार के को सी विन, थाइलैंड की अंगहाना नीलपाइजित, फिलिपींस के रमेंड और दक्षिण कोरिया के किम जोंग की को भी मैग्सेसे अवॉर्ड देने का ऐलान किया गया है. 12 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद किसी भारतीय पत्रकार को यह पुरस्कार प्राप्त हुआ है. रवीश से पहले वर्ष 2007 में पी साईनाथ को पत्रकारिता के क्षेत्र में अपने अच्छे प्रदर्शन के लिए मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

रेमन मैगसेसे पुरस्कार प्राप्त करने वाले भारतीय पत्रकारों की सूची:-

1. 2019- रवीश कुमार

2. 2007- पालगुम्मी साईनाथ

3. 1997- महेश्वेता देवी

4. 1992- रवि शंकर

5. 1991- के वी सुबबना

6. 1984- राशीपुरम लक्ष्मण

7. 1982- अरुण शौरी

8. 1981- गौर किशोर घोष

9. 1975- बूबली जॉर्ज वर्गीस

10. 1967- सत्यजित राय

11. 1961- अमिताभ चौधरी

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!