Tuesday, December 24, 2024
Homeछत्तीसगढ़बिलासपुर: पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी को कंवर समाज पेंड्रा ज़मीदारी ने समाज...

बिलासपुर: पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी को कंवर समाज पेंड्रा ज़मीदारी ने समाज से किया बहिष्कार…

बिलासपुर। कंवर समाज पेंड्रा जमींदारी ने पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी (ajit Jogi) समाज से बहिष्कृत कर दिया है। इस आशय का प्रस्ताव बैठक में पारित किया गया। यह भी फैसला लिया गया है कि अब समाज का कोई व्यक्ति यदि जोगी को अपने यहां सामाजिक कार्यक्रम में बुलाता है तो उसे भी समाज से निकाल दिया जाएगा। उसे दंडित भी किया जाएगा।

कंवर समाज पेंड्रा जमींदारी की बैठक शुक्रवार को ग्राम बेलपत स्थित मंदिर प्रांगण में हुई। इसकी अध्यक्षता कंवर समाज के अध्यक्ष धीरपाल सिंह कंवर ने की। अध्यक्ष धीरपाल सिंह के अनुसार हाईपावर कमेटी छत्तीसगढ़ शासन और कोर्ट ने यह फैसला दिया है कि अजीत प्रमोद जोगी कंवर जाति के नहीं हैं। इसलिए हमारे पेंड्रा जमींदारी की इकाई जोगीसार क्षेत्र के अंतर्गत बेलपत, डुगरा, उमरखोही, करगी, घटोली और जोगीसार के कंवर कंवर समाज के सभी वरिष्ठजन अजीत प्रमोद जोगी को कंवर समाज बहिष्कृत करते हैं और आज के बाद सामाजिक व्यक्ति (कंवर समाज) जोगी अपना भइया या परिवार मानकर बुलाता है। सामाजिक कार्यक्रम में शामिल करता है, जैसे कि नवाखाई, नरनहावन या शादी में बुलाता है तो उसका समाज से बहिष्कार कर दिया जाएगा। समाज को जो सामाजिक दंड होगा, उसे समिति के पास जमा करना होगा। यह फैसला सर्वसम्मति से लिया गया है।

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!