रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी (Ajit jogi) पैतृक गाँव जोगीसार में पारिवारिक शोक कार्यक्रम में शामिल हुए. जोगी के भाई-बहु का शनिवार को दशगात्र कार्यक्रम था. इस कार्यक्रम उनके परिवार के साथ बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे. इस मौके पर जोगी अपने समाज के लोगों से भी मिले.
यह भी पढ़े.. बिलासपुर: पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी को कंवर समाज पेंड्रा ज़मीदारी ने समाज से किया बहिष्कार…
जोगी ने कहा, कि उनका किसी भी तरह से कोई सामाजिक बहिष्कार नहीं हुआ. कँवर समाज में बड़े कँवर और छोट कँवर परिवार है. हम बड़े कँवर से हैं. जिन्होंने सामाजिक बहिष्कार फैसला किया है वह छोटे कँवर परिवार के हैं. उनका समाज में कोई बखत नहीं है. न ही उन्हें फैसला लेने का अधिकार है. सामाजिक बहिष्कार की बातें झूठी और फर्जी है. जिन लोगों ने बहिष्कृत करने की बात तथाकथित तौर पर कही थी, उनका “सप्तगढ़ कँवर समाज” नामक पंजीकृत संस्था से दूर दूर तक का वास्ता नहीं है।