बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में एपीएल राशन कार्ड बनाने हेतु फार्म भरने की अंतिम तारीख 17 सितंबर से बढ़ाकर, 23 सितम्बर 2019 की कर दी गई हैं. सामान्य परिवार वालों के लिए राशन कार्ड बनने के लिए 6 सितंबर से प्रदेश में फार्म भरने शुरू हुए थे. आज 17 सितंबर को राशन कार्ड़ बनवाने की अंतिम तारीख थी. लेकिन अब फार्म भरने की तारीख को एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया है.
आज रायपुर पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय और उत्तर के विधायक कुलदीप जुनेजा ने खाद्य मंत्री एवं सचिव से बात कर एपीएल राशन कार्ड शिविर एवं मतदाता परिचय पत्र में नाम जुड़वाने शिविर को एक हप्ता आगे बढ़ाने ज्ञापन सौंपा था. जिसके बाद फार्म भरने की अंतिम तारीख को 17 सितंबर से बढ़ाकर, 23 सितम्बर कर दी गई है.
बता दें कि लगातार त्योहार एवं छुट्टी पड़ने से बहुत से लोग अपना नाम जुड़ाने तय तिथि तक शिविर में अपनी उपस्थिति दर्ज नही करा पाए थे जिसके चलते तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है.