बड़े ही शान से निकला बाबा का शाही संदल
सालाना उर्स के दूसरे दिन बाबा का शाही संदल बड़े ही धूमधाम से निकाली गई, पूरे दिन जायरीनों का मजमा लगा रहा हजारों की संख्या में लोगो ने शुद्ध शाकाहारी लंगर का स्वाद चखा।
सूफी संत हजरत बाबा सैय्यद इंसान अली शाह के 59 वां सालाना उर्स पाक के दूसरे दिन बाबा का शाही संदल बड़े शानो शौकत के साथ निकाली गई, सुबह खम्हरिया स्थित नानी अम्मा की दरगाह से चादर गस्त करता हुआ पुराना दरबार पहुंचा और शाम 6 बजे दरबारे इंसान अली शाह में पेश किया गया चादर जिस ओर से भी गुजरी अक़ीदत मन्दो ने बढ़कर चूमा, इससे पहले दोपहर 2:00 बजे शाही नूरानी मस्जिद में जुमे की नमाज पढ़ी गई,उर्स के दूसरे दिन लुतरा शरीफ में जायरीनों का तांता लगा हुआ है। दरगाह के पीछे शुद्ध शाकाहारी लंगर दिन भर जारी है। दोपहर व रात को खाना के अलावा सुबह नाश्ते का इंतेजाम पूरे छह दिन किया गया है। इस अवसर पर इंतेजामियां दरगाह लुतरा शरीफ के चेयरमेन हाजी अखलाक खान, खादिमान कमेटी के सेक्रेटरी हाजी शेर मोहम्मद,जनरल सेक्रेटरी अल्हाज डॉ कारी शब्बीर अहमद अशरफी, नायब सेक्रेटरी जलील अहमद,उपाध्यक्ष सैय्यद शमीम साबरी,ऑडिटर हाजी यूनुस मेमन,प्रवक्ता रियाज़ अशरफी,ऑफिस इंचार्ज शेख अब्दुल गफ्फार, लंगर इंचार्ज मोहम्मद कुद्दुश, मेम्बरान जुम्मन खान रिज़्वी, मौलाना मिलाद अशरफी,जुल्फेकार अली भुट्टोराज, हाजी अब्दुल रशीद,मोहम्मद इमरान,नाजिर अहमद,गुलाम रसूल साबरी, हाजी सैय्यद वाहिद अली,मोहम्मद फारुख, सैय्यद इंसान अली (बब्बू भाई), सलीम मेमन,मोहम्मद इक़बाल हक़, बिलाल खान, गुलाम मुर्तुजा खान, मुकीम अंसारी, इरशाद अली, नोमान अकरम सहित कमेटी के मेम्बर व खादिमान उपस्थित रहे।
वली,औलिया अल्लाह के खाश दोस्त होते है-मौलाना वारसी
उर्स के दूसरे दिन रात 9:00 तकरीर का अजीमुस्सन तकरीरी जलसा हुआ एक बड़ी भीड़ को सम्बोधित करते हुए हजरत मौलाना अहमद वारसी (सुल्तानपुर) उप्र ने कहा कि वली और औलिया अल्लाह के खाश दोस्त होते हैं यही कारण है कि उनके दरबार मे मांगी हुई जायज दुआ जरूर कुबूल होती है,उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान को सूफी संतों का देश कहा जाता है इन्ही वलियों की दुवाओं के कारण भारत की एकता और अखंडता आज भी कायम व दायम है।
सीटी बस से मिल रही है जायरीनों को सुविधा
लुतरा उर्स के दौरान कमेटी की मांग पर बिलासपुर रेलवे स्टेशन से लुतरा शरीफ दरगाह तक व चांपा,नैला,अकलतरा रेलवे स्टेशन से भी लुतरा शरीफ तक सीटी बस का संचालन किया जा रहा है। सीटी बस के संचालन से छत्तीसगढ़ के अलावा अन्य राज्यो से लुतरा शरीफ पहुंचने वाले जायरीनों को सुविधाएं मिल रही है। शासन की इस व्यवस्था का दरगाह कमेटी के चेयरमेन हाजी अखलाक खान ने आभार जताया है।
आज होगा क़व्वाली का शानदार प्रोग्राम कई व्हीआईपी होंगे सामिल
उर्स के तीसरे दिन रात 9:00 बजे से क़व्वाली का शानदार प्रोग्राम आयोजन किया है जिसमे दानिश इक़बाल साबरी (बॉलिवुड सिंगर) मुम्बई एवं आफताब हासिम साबरी मुम्बई अपनी प्रस्तुति देंगे।