संचालनालय, आयुर्वेद योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी सिद्ध एवं होम्योपैथी के तहत भरे जाएंगे पद
रायपुर, दुर्ग, बस्तर, सरगुजा और बिलासपुर में भर्ती के लिए 4 नवंबर को होगी परीक्षा
जशपुरनगर. संचालनालय, आयुर्वेद योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी सिद्ध एवं होम्योपैथी के तहत फार्मासिस्ट ग्रेड-3 के पदों पर भर्ती होगी। रायपुर, दुर्ग, बस्तर, सरगुजा और बिलासपुर में कुल 163 पदों पर नियुक्ति होगी। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। व्यापमं से इसके लिए 4 नवंबर को भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा ऑनलाइन होगी।
वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in से ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। इसी तरह व्यापमं से राज्य वन विकास निगम लिमिटेड के तहत कंपनी सचिव के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू है। यह परीक्षा 4 नवंबर को पहली पाली में होगी। गौरतलब है कि व्यापमं से कुछ महीने पहले शिक्षक भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी। इसके मॉडल आंसर पहले ही जारी किए जा चुके हैं। अफसरों का कहना है कि इस महीने व्याख्याता भर्ती परीक्षा के नतीजे जारी किए जा सकते हैं। इसकी तैयारी की जा रही है।