रायपुर। कबीर नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नशे के अवैध कारोबार फैलाने वाले गैंग के 3 शातिर लोगों को गिरफ्तार किया है। ये सभी मादक पदार्थो का अवैध करोबार करते थे। वहीं पुलिस को आरोपियों के पास से करीब 20 ग्राम स्मैक बरामद किया गया है। जब्त स्मैक की इंटरनेशनल मार्केट में कीमत करीब 1 से 10 लाख रूपए के बीच होना बताया जा रहा है।
पुलिस कुछ देर बाद कंट्रोल रूम में पूरे मामले का खुलासा करेगी। लेकिन जिस प्रकार से मादक पदार्थ इनके पास से बरामद किए गए हैं, उससे जाहिर है ये आरोपी आज के युवाओं को नशे में धकेल कर पैसा कमाने का कारोबार कर रहे थे। फिलहाल पुलिस के हाथ सिर्फ तीन लोग लगे हैं लेकिन अभी भी इस गिरोह में नशे के कारोबारियों के जुड़े होने की आशंका है।