बिलासपुर। झीरम घाटी हमले की न्यायिक जांच आयोग में सुनवाई हुई। मामले में पीसीसी ने शपथ पत्र पेश। सरकार के अधिवक्ता की ओर से दो गवाह विवेक बाजपेयी और नंदकुमार पटेल के ड्राइवर दीपक वर्मा का क्रॉस एग्जामिनेशन किया गया।
अब मामले की अगली सुनवाई 10 और 11 अक्टूबर को होगी। सुनवाई के दौरान भिलाई विधायक देवेंद्र यादव, कांग्रेस प्रवक्ता शैलेष नितिन त्रिवेदी, शिव नारायण द्विवेदी राज्य सरकार के डीआईजी नोडल अधिकारी सुंदरराज पी का क्रॉस एग्जामिन किया जाएगा।
गौरतलब है कि बीते 25 मई 2013 झीरम घाटी में नक्सली हमले में कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं की हत्या कर दी गई थी। इसमें कई पुलिसकर्मी और आम कार्यकर्ता भी गोली लगने से घायल हो गए थे। इस घटना में कांग्रेस के महासचिव विवेक बाजपेयीके पैरों में गोली लगी थी। उन्होंने मामले में रिट पिटीशन दायर किया था, जिसे हाईकोर्ट ने पिछली सुनवाई में स्वीकार कर केंद्र और राज्य सरकार के साथ NIA को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था।