रायपुर। छत्तीसगढ़ी ब्राह्मण समाज विप्र सांस्कृतिक भवन प्रबंध समिति के तत्वावधान में वरिष्ठ नागरिक सम्मेलन 2019 का आयोजन शरदचंद्र बेहार पूर्व आइएएस सेवानिवृत्त मुख्य सचिव मध्यप्रदेश के मुख्य आतिथ्य में किया गया। इस मौेके पर गणेश शंकर मिश्रा, कर्नल आरपी पांडेय, भास्कर शर्मा और सुभाष शर्मा बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे। सम्मेलन में छत्तीसगढ़ी ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ नागरिक हिंदी और संस्कृत के व्याख्याता, भागवत कथा वाचक रामजी पुराणिक, शून्य से शिखर तक पहुंचने वाले कृषक श्रीकांत शर्मा बिरझापुर वाले , साहित्यकार शिवकुमार पांडेय और ब्यूटी क्लीनिकल के क्षेत्र में प्रसिद्ध उद्यमी विभा तिवारी को सम्मानित कर छत्तीसगढ़ ब्राह्मण समाज ने गौरवान्वित महसूस किया।
विप्र भवन में सम्मेलन के मुख्य अतिथि शरदचंद्र बेहार ने कहा कि एक अक्टूबर के बजाय 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर वरिष्ठ नागरिक सम्मेलन होना चाहिए। महात्मा गांधी से वरिष्ठ मार्गदर्शक दूसरा नहीं हो सकता। आज की पीढ़ी को उनके विचारों की आवश्यकता है, वरना आने वाली पीढ़ी विश्वास नहीं कर पाएगा कि इस धरती पर महात्मा गांधी जैसा व्यक्ति भी था। असत्य अर्थात सेनानी सभ्यता की बुराइयां गांधी के विचार ही हमें बता सकते हैं। गणेश शंकर मिश्रा ने कहा ब्राह्मण संस्कृति और संस्कार से क्रम प्रत्येक का जागरण हमारा लक्ष्य होना चाहिए। वरिष्ठ जनों का मार्गदर्शन और आशीर्वाद से ही ब्राह्मण समाज उन्नत हो सकता है इसके पूर्व स्वागत भाषण तथा कार्यक्रम की रूप रेखा व उपादेयता पर प्रकाश डालते हर छत्तीसगढ युवा विकास संगठन के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा ने कहा जिस बगिया में हम खिल खिला रहे हैं। उसे अपने खून पसीने से बनाने वाले देखभाल करने वाले समाज के बुजुर्गों के प्रति कृतज्ञ ज्ञापन करना इस सम्मेलन का उद्देश्य है। इसके साथ आने वाली पीढ़ी को वरिष्ठ जनों के अपार ज्ञान और अनुभव का लाभ लेकर मार्गदर्शन प्राप्त कर भविष्य निर्माण के दिशा में अग्रसर कराने की दायित्व का निर्वहन विप्र सांस्कृतिक भवन प्रबंध समिति करना चाहता है ।परिवर्तन के दौर में सबसे ज्यादा प्रभावित हमारे समाज के मुखिया वरिष्ठ जन अकेलेपन और उपेक्षा के शिकार हो रहे हैं।