रायपुर। शहर के यूनियन क्लब में चल रहे राज्य स्तरीय जूनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता का आज सेमीफाइनल राउंड हुआ। जिसमें रायपुर शहर के मास्टर बैडमिंटन प्लेयर रोहित सिंह ने राज्य स्तरीय जूनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया। यह आयोजन छत्तीसगढ़ बैडमिंटन संघ के तत्वाधान में संपन्न हुआ।
इस बार चल रहे प्रतियोगिता में जूनियर टीम का बेहद ही रोचक मुकाबला देखने को मिला। पूरे प्रदेश के प्रतिभावान खिलाड़ी इसमें भाग लिए थे। विजेता खिलाड़ी को नेशनल बैडमिंटन प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर प्राप्त हुआ है। साथ ही विजेता खिलाड़ी के साथ साथ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों का सम्मान भी किया गया।
छत्तीसगढ़ बैडमिंटन संघ द्वारा छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों की प्रतिभा को नेशनल स्तर पर पहुंचाने के लिए इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन अक्सर किया जाता है।