दिल्ली: आगामी दिनों में महाराष्ट्र और हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। चुनाव को लेकर दोनों राज्यों के सियासी गलियारों में हड़कंप मचा हुआ है। इसी बीच कांग्रेस ने महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। गौर करने वाली बात यह है कि कांग्रेस पार्टी ने स्टार प्रचारकों की सूची में जहां सोनिया गांधी, राहुल गांधी सहित पार्टी के बड़े नेताओं को प्रचार का जिम्मा दिया है, वहीं छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल को भी स्टार प्रचारकों की सूची में जगह दी गई है।
जारी सूची के अनुसार सीएम भूपेश बघेल महाराष्ट्र और हरियाणा चुनाव में पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब कांग्रेस ने चुनाव प्रचार के स्टार प्रचारकों की सूची में सीएम भूपेश बघेल का नाम शामिल किया है। लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी ने बिहार और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में सीएम भूपेश बघेल ने प्रचार किया था।