रायपुर। CM भूपेश बघेल की दखल के बाद नौ माह से रुकी DMF की बैठक की तारीख का ऐलान एक दिन में हो गया है। आज सुबह 11 बजे जिले के प्रभारी मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम की अध्यक्षता में DMF की बैठक की जाएगी, जिसमें करीब ढाई सौ करोड़ से अधिक के प्रस्ताव की स्वीकृति दी जाएगी।
पिछली बार भी प्रशासन ने DMF की बैठक की तैयारी कर ली थी। बैठक में दो करोड़ से अधिक के प्रस्ताव भी रखे गए थे, जिसका प्रस्तुतीकरण भी हो गया था, लेकिन बाद में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने पूर्व में हुई गड़बड़ियों की जांच की मांग रखी थी, जिसके बाद किसी भी प्रस्ताव को स्वीकृति नहीं मिल सकी थी।
CM भूपेश बघेल के कोरबा प्रवास के दौरान मीडिया के सवाल पर, CM ने तत्काल कहा कि कल शाम तक DMF की लिस्ट जारी हो जाएगी, जिसके बाद उन्होंने मौके पर ही प्रभारी मंत्री को एक दिन के भीतर बैठक करने के निर्देश दिए।