बिलासपुर । केंद्र सरकार के 3 तलाक पर सख्त कानून बनाने के बावजूद मामले नहीं रुक रहे हैं। बीते दिनों बिलासपुर के सिविल लाइनमें तीन तलाक का मामला सामने आया था। इस मामले में पत्नी को तीन तलाक बोलने वाले पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
सारंगढ़ से पुलिस ने किया गिरफ्तार बिलासपुर की सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी को सारंगढ़ से गिरफ्तार किया है।
बीते महीने सितंबर की 20 तारीख को तीन तलाक बोलने पर पीड़ित पत्नी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुस्लिम एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।