जगदलपुर: बस्तर के चित्रकोट सीट पर जहां सोमवार को उप चुनाव के लिए मतदान हो रहा है। वहीं, दूसरी ओर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष योगेंद्र पांडेय को अपहरण और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। खबर है कि योगेंद्र पांडेय को किसी ने अपहरण करने और जान से मारने की धमकी दी है। मामले को लेकर योगेंद्र ने एसपी से शिकायत कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
मिली जानकारी के अनुसार चित्रकोट उप चुनाव का चुनावी शोरगुल थमने के बाद बीते दिनों किसी अज्ञात शख्स ने जिला अध्यक्ष योगेंद्र पांडेय को फोनकर जान से मारने और अपहरण करने की बात कही। धमकी मिलने के बाद जिलाध्यक्ष ने शहर एसपी के पास पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है।