Tuesday, January 6, 2026
Homeदेशकेंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद और कपिल...

केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद और कपिल सिब्बल पर साधा निशाना, कही पार्टी छोड़ देने की बात…

केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्य मंत्री रामदास अठावले ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद और कपिल सिब्बल को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने गुलाम नबी आजाद और कपिल सिब्बल को कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने का सुझाव दिया है। 

अठावले ने कहा कि एनडीए सरकार सत्ता में वापसी करेगी और चूंकि कपिल सिब्बल, गुलाम नबी आजाद और अन्य दिग्गज कांग्रेसी नेताओं पर भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया गया है, इसलिए उन्हें ज्योतिरादित्य सिंधिया की तरह इस्तीफा देना चाहिए और BJP में शामिल हो जाना चाहिए।

अठावले ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया, “कांग्रेस प्रमुख के पद को लेकर विवाद है। राहुल गांधी ने सिब्बल, आजाद पर बीजेपी की ओर से काम करने का आरोप लगाया है। इसलिए, मैं सिब्बल और आजाद से कांग्रेस से इस्तीफा देने का अनुरोध करता हूं। उन्होंने कांग्रेस का विस्तार करते हुए कई साल बिताए हैं, लेकिन उन्हें बाहर निकलना चाहिए। वे बीजेपी में शामिल हो जाएं।”

उन्होंने कहा, “अगर उनका अपमान किया जा रहा है तो उन्हें कांग्रेस वैसे ही छोड़ देना चाहिए जैसा ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया था, यहां तक ​​कि सचिन पायलट ने भी ऐसा किया था, लेकिन वह समझौता कर लिए। राहुल गांधी का कांग्रेस को स्थापित करने वाले लोगों को दोषी ठहराना गलत है।”

अठावले ने कहा कि भाजपा की अगुवाई में अभी कई वर्षों तक सत्ता में एनडीए की सरकार रहेगी। अगले लोकसभा चुनाव में 350 से अधिक सीटें जीतने की उम्मीद जताई। केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्य मंत्री ने कहा, “भाजपा आज जनता की पार्टी है। सभी जाति, संप्रदाय और धर्म के लोग भाजपा में शामिल हो रहे हैं। यह आने वाले चुनावों में जीत हासिल करती रहेगी और कांग्रेस का सफाया करेगी।”

बता दें कि कांग्रेस के 23 नेताओं ने पार्टी नेतृत्व की मांग करते हुए आलाकमान को चिट्ठी लिखी थी। इन नेताओं में गुलाम नबी आजाद और कपिल सिब्बल भी शामिल थे। बाद में यह बात सामने आई थी कि राहुल गांधी ने चिट्ठी लिखने वाले नेताओं पर बीजेपी से मिले होने की बात कही थी। इस पर कांग्रेस में बड़ा बवाल हुआ था।

spot_img

advertisement

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!
Latest
Verified by MonsterInsights