प्रदेश में कोरोना का संक्रमण खतरनाक होता जा रहा है। बीते 24 घंटों में कोरोना के 1884 नए संक्रमित मरीज मिले हैं और 10 लोगों की इससे मौत हो गई है। अब तक राज्य में 33 हजार 387 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं जिनमें से 15,533 एक्टिव है। इससे 287 लोगों की मौत हो चुकी है और 17,567 लोग डिस्चार्ज किए जा चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटों में रायपुर जिला से 666, दुर्ग से 245, राजनांदगांव से 149, बिलासपुर से 104, रायगढ़ से 103, जांजगीर से 68, कोरिया से 57, धमतरी से 55, कोरबा से 44, बलौदा बाजार से 45, बस्तर से 42, दंतेवाड़ा से 37, बालोद से 35, बीजापुर से 34, सूरजपुर से 33, सरगुजा से 29, बेमेतरा से 26, गरियाबंद से 25, मुंगेली से 22, बलरामपुर से 13, जशपुर से 11, महासमुंद, नारायणपुर से 10-10, कबीरधाम एवं कांकेर से 7-7, कोंडागांव से 5, सुकमा से 3 और पेंड्रा गौरेला जिले से एक नया संक्रमित मरीज मिला हैं।
मंगलवार देर रात तक कोरोना से जिन लोगों की मौत हुई है उसमें सात पुरुष एवं तीन महिलाएं शामिल हैं। इनमें तीन रायपुर के, एक सुकमा से, दो बिलासपुर से, एक दुर्ग से, तथा 1-1 जशपुर, जांजगीर -चांपा एवं बलरामपुर जिले से हैं। राजधानी रायपुर में स्वास्थ्य एवं नगर निगम की टीम घर -घर जाकर कोरोना संदिग्धों का पता लगा रही है। 450 संदिग्धों को चिन्हित किया गया है। रायपुर जिला की मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी मीरा बघेल का कहना है कि सर्वे में मिले लोगों तक ई-रिक्शा मोबाइल टेस्टिंग यूनिट पहुंचाकर जांच की जाएगी।
वहीं स्वास्थ्य विभाग की अपर मुख्य सचिव रेणु पिल्ले ने कार्यभार संभालते ही अधिकारियों की एक बैठक लेकर टेस्ट बढ़ाने का निर्देश दिया है। उधर विभागाध्यक्ष कार्यालय संचालनालय इंद्रावती भवन के एक और कर्मी की मौत के बाद कर्मचारियों के संयुक्त मोर्चा ने आक्रोश व्यक्त करते हुए 14 दिन के लिए इंद्रावती भवन को बंद रखने की मांग की है। आज इसके लिए वे प्रदर्शन कर रहे हैं।