रायपुर से हैदराबाद जा रही इंडिगो एयरलाइन का एक विमान शनिवार को बड़ी दुर्घटना का शिकार होने से बच गया. इस कंपनी की नियमित फ्लाइट 6E827 ने रायपुर एयरपोर्ट से जैसे ही उड़ान भरी, उसी समय एक पक्षी से टकरा गई, जिससे विमान का संतुलन बिगड़ गया.
स्थित की गंभीरता को देखते हुए पायलट ने तत्काल एटीसी से संपर्क किया, जिसके बाद इंडिगो फ्लाइट की रायपुर एयरपोर्ट पर ही इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. जिस वक्त ये हादसा हुआ, उस समय विमान में 170 यात्री सवार थे.
इस फ्लाइट ने सुबह अपने नियत समय 9.10 बजे हैदराबाद के लिए उड़ान भरी थी. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं. फिलहाल इंडिगो की ये फ्लाइट एयरपोर्ट पर ही खड़ी है, यात्रियों को अन्य फ्लाइट से हैदराबाद भेजने की कोशिश की जा रही है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इस घटना की पुष्टि की है.