Sunday, August 31, 2025
Homeअन्यगवाह सुरक्षा मामले का दायरा सुप्रीम कोर्ट ने बढ़ाया

गवाह सुरक्षा मामले का दायरा सुप्रीम कोर्ट ने बढ़ाया

उच्चतम न्यायालय ने आसाराम बापू मामले में गवाहों की सुरक्षा के मुद्दे का दायरा व्यापक करते हुए केंद्र सरकार और सभी राज्य सरकारों से आज यह जानना चाहा कि खासकर संवेदनशील एवं हाई-प्रोफाइल मामलों में गवाहों की सुरक्षा कैसे की जा सकती है? न्यायमूर्ति ए के सिकरी और न्यायमूर्ति अशोक भूषण की खंडपीठ ने एटर्नी जनरल के के वेणुगोपाल की दलीलें सुनने के बाद सभी राज्यों को नोटिस जारी करके इस मुद्दे पर उनसे जवाब तलब किया। न्यायमूर्ति सिकरी ने अपने आदेश में कहा, चूंकि इस याचिका में हम मुख्य तौर पर गवाह सुरक्षा कार्यक्रम के मुद्दे पर विचार कर रहे हैं, इसलिए सभी राज्यों को नोटिस जारी करना ही उचित होगा।

न्यायालय आसाराम बापू के खिलाफ बलात्कार मामले के गवाहों को सुरक्षा प्रदान करने के मसले पर विचार विमर्श कर रहा है। शीर्ष अदालत ने 24 मार्च को गवाह सुरक्षा योजना पर अमल के बारे में हरियाणा और उत्तर प्रदेश से सवाल किये थे और उन्हें आसाराम के खिलाफ मामलों के गवाहों को सुरक्षा मुहैया कराने का निर्देश दिया था।

उत्तर प्रदेश में इस तरह के तीन और हरियाणा में ऐसा एक गवाह रहता है। न्यायालय ने दोनों राज्य सरकारों से उन्हें सुरक्षा प्रदान करने का निर्देश दिया था। न्यायालय ने पिछले साल 18 नवंबर को केन्द्र और राज्यों से आसाराम के खिलाफ मामलों के गवाहों द्वारा सुरक्षा के लिये दायर याचिकाओं पर जवाब मांगा था। न्यायालय में याचिका दायर करने वाले चार गवाहों में महिन्दर चावला, नरेश गुप्ता, करमवीर भसह और नरेन्द्र यादव हैं।

spot_img

AD

spot_img

advertisement

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!
Latest