वहीं हमारा ब्रह्मांड अंत में एक ब्लैक होल में समा सकता है। तब सारे तारों की ऊर्जा समाप्त हो जाएगी। यानी उन्होंने अपने अंतिम शोध पत्र में दुनिया के खात्मे की भविष्यवाणी भी कर दी है।
सह शोधकर्ता प्रोफेसर थामस हर्टोग के मुताबिक हॉकिंग ने अपनी मृत्युशय्या पर लेटकर उन्होंने यह शोध पत्र तैयार किया था। नो बाउंड्री थ्योरी में उन्होंने जेक्स हर्टल के साथ मिलकर बताया है कि बिग बैंग के बाद कैसे धरती निकली।
साथ ही यह भी कहा गया कि एक नहीं कई बिग बैंग हुए, जिसे कई ब्रह्मांड का जन्म हुआ। ज्ञात हो कि पिछले हफ्ते बुधवार को 76 साल की उम्र में हॉकिंग का निधन हो गया था।