Tuesday, January 14, 2025
Homeस्वास्थ्यकोविड-19: प्रधानमंत्री आज वैक्सीनेशन पर सभी मुख्यमंत्रियों के साथ करेंगे बैठक, वैक्सीन...

कोविड-19: प्रधानमंत्री आज वैक्सीनेशन पर सभी मुख्यमंत्रियों के साथ करेंगे बैठक, वैक्सीन पर उठेंगे सवाल…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार यानी आज कोरोनो वायरस खिलाफ वैक्सीन के रोलआउट पर चर्चा करने के लिए सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को शाम 4 बजे मुख्यमंत्रियों के साथ राष्ट्र में कोरोनो वायरस महामारी की वर्तमान स्थिति और वैक्सीनेशन अभियान पर चर्चा करेंगे। इस बात की जानकारी न्यूज एजेंसी एएनआई ने दी है। 16 जनवरी से प्रस्तावित कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान शुरू होने से पहले पीएम मोदी आज सभी सभी मुख्यमंत्रियों के साथ मीटिंग करेंगे। इस बैठक में पीएम मोदी कोरोना वायरस की मौजूदा स्थिति और उसके टीकाकरण के बारे में चर्चा करेंगे।

वैक्सीन पर उठ सकते हैं सवाल

कयाए लगाए जा रहे हैं कि इस बैठक में कई मुख्यमंत्री वैक्सीन पर सवाल उठाएंगे। महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, पंजाब सहित देश के अधिकतर विपक्षी राज्य सभी जनता का वैक्सीनेशन सरकार की ओर फ्री में चाहते हैं। आज की बैठक में कुछ राज्यों के सीएम ये मुद्दा उठा सकते हैं और केंद्र सरकार से टीकाकरण के सारे खर्च उठाने को कह सकते हैं। हालांकि केंद्र ने साफ किया है कि देश में सबसे पहले टीके की डोज स्वास्थय कर्मियों और फ्रंट लाइन वर्करों की ही फ्री में लगाया जाएगा। इस बैठक से ठीक पहले एक दिन रविवार (10 जनवरी) को पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने पूरे राज्य में टीकाकरण को मुफ्त करने का ऐलान किया है।

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!