Monday, January 26, 2026
Homeक्राइमविचित्र बीमारी से जूझ रहे पटना के अयांश के मामले में नया...

विचित्र बीमारी से जूझ रहे पटना के अयांश के मामले में नया मोड़, पिता आलोक सिंह पहुंचे सलाखों के पीछे

विचित्र बीमारी (SMA) से जूझ रहे अयांश की जिंदगी में नया मोड़ आ गया है। अभी तक बेटे की जान बचाने के लिए क्राउड फंडिग से रुपये जुटा रहे अयांश के पिता आलोक सिंह जेल चले गए हैं। आलोक सिंह पर दस साल पहले जालसाजी का मुकदमा दर्ज कराया गया था। उसे मामले में रांची में सरेंडर करने के बाद आलोक को जेल भेज दिया गया है। आलोक पर गलत तरीके और झूठी जानकारी देकर बच्चों का मर्चेंट नेवी के कॉलेज में दाखिला दिलाने का आरोप है।

अयांश को बीमारी से बचाने के लिए जिस इंजेक्शन की जरूरत है उसकी कीमत 16 करोड़ रुपये है। पिछले कुछ दिनों से बेटे के लिए आलोक ने पैसा जुटाने की मुहिम शुरू की तो उसका फायदा भी दिखा। 6 करोड़ 85 लाख रुपए जमा भी हो गए। लेकिन अब आलोक के जेल जाने के बाद उस मुहिम को झटका लगता दिखाई दे रहा है। आलोक के खिलाफ रांची के पंडरा थाना में 2011 में जालसाजी का केस दर्ज हुआ था। करीब 10 साल बाद मामला तब सामने आया जब वह अयांश की जिंदगी को बचाने के लिए बड़े स्तर पर जन अभियान चला रहे थे। दस साल पुराने मामले में आलोक ने रांची जाकर कोर्ट में सरेंडर कर दिया। वहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पटना स्थित घर पर बीमार अयांश समेत दो बच्चों को लेकर पत्नी नेहा सिंह इससे अकेले पड़ गई हैं।

बेटे को इंजेक्शन लगने तक जमानत याचिका नहीं
जेल जाने से पहले आलोक ने कहा कि जब तक अयांश को इजेक्शन नहीं लग जाता वह जमानत याचिका दायर नहीं करेंगे। कुछ लोग सवाल खड़े कर रहे हैं कि बेटे की बीमारी का बहान बनाकर मोटी रकम का जुगाड़ कर रहा है। इसके बाद विदेश चला जाएगा। लोग यह भी कह रहे हैं कि बेटे की झूठी बीमारी का बहाना कर रहा है। अब लोगों को विश्वास हो सके कि मैं जेल में हूं। इधर पत्नी नेहा ने बताया कि उन्हें आलोक के रांची वाले केस की जानकारी बिल्कुल नहीं थी। लेकिन, जब से वो मामला सामने आया है उसके बाद से बीमार बेटे के लिए जन अभियान की रफ्तार धीमी पड़ गई है। अपने राज्य के साथ-साथ देश-विदेश से मदद के लिए मिल रहे रुपए बहुत कम आ रहे हैं।

नेहा ने कहा कि काफी सारे लोग अब उनके पति के बारे में कुछ आपत्तिजनक बातें भी करने लगे हैं। लोग बढ़ा-चढ़ाकर तरह-तरह की गलत अफवाह भी फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। गलत प्रचार का कुप्रभाव उनके बीमार बच्चे के इलाज के लिए जुटाए जा रहे मुहिम पर पड़ सकता है। नेहा सिंह ने अपील की है कि लोगों की पहली प्राथमिकता अयांश के बचाने की होनी चाहिए। इसलिए लोग पहले की तरह आर्थिक मदद जारी रखें। उन्होंने कहा कि सरकारी मदद का आश्वासन दिया गया है लेकिन अभी तक कुछ नहीं मिला है।

spot_img

advertisement

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!
Latest
Verified by MonsterInsights