Tuesday, January 27, 2026
Homeबिलासपुरबिलासपुर: एनटीपीसी सीपत में राष्ट्रीय एकता दिवस के सुअवसर पर विभिन्न कार्यकर्मो का...

बिलासपुर: एनटीपीसी सीपत में राष्ट्रीय एकता दिवस के सुअवसर पर विभिन्न कार्यकर्मो का आयोजन…

बिलासपुर। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परियोजना प्रमुख मुख्य महाप्रबंधक माननीय घनश्याम प्रजापति, संगवारी महिला समिति की अध्यक्षा सरोज प्रजापति, महा प्रबंधक (प्रचालन एवम अनुरक्षण) कुदलू सुजाई नाईक ,महाप्रबंधक (मेंटेनेंस) माननीय  रन्तु कुमार आश एवम महाप्रबंधक (एस एस सी) माननीय   दीपक साहू उपस्थित थे।

कार्यक्रम का शुभारम्भ परियोजना प्रमुख घनश्याम प्रजापति के द्वारा प्रतिभागियों को स्पोर्ट्स कॉउन्सिल द्वारा आयोजित मिनी मैराथन को झंडी दिखा कर किया गया।

कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए इस कार्यक्रम को कुल पांच समूहों में विभाजित किया गया था।जिसमे प्रथम समूह कक्षा 1-8 के विद्यार्थी, द्वितीय समूह में कक्षा 9-12 के विद्यार्थी, तृतीय समूह में 18-45 वर्ष के कर्मचारी ,चतुर्थ समूह में टाऊनशिप की महिलायें एवम पांचवें समूह में 46- 60 वर्ष के कर्मचारियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। इस 4.5 कि .मी. के मिनी मैराथन में विभिन्न समूहों मे अपने समयानुसार कुल 400 से ज्यादा प्रतिभागियों ने भाग लिया।

इस अवसर पर डॉ भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम परिसर मे केंद्रीय औद्यौगिक सुरक्षा बल सदस्यों ने मार्च पास्ट किया और परियोजना प्रमुख घनश्याम प्रजापति जी ने सलामी ग्रहण की और उपस्थित सभी को एकता शपथ का पाठ कराने के साथ ही, राष्ट्रीय एकता में स्वर्गीय सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के योगदान पर प्रकाश डाला और वर्तमान समय मे एकता के महत्व को बताया।

spot_img

advertisement

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!
Latest
Verified by MonsterInsights